हेमंत कुमार तिवारी की रिपोर्ट
मेराल: थाना क्षेत्र अंतर्गत चटनियां मोड़ ज्योति होटल के समीप बीके होम प्लान कंट्रक्शन का उद्घाटन डंडा जिला परिषद सदस्य अजय मेंटल, महर्षि वेदव्यास जिला प्रवक्ता सुमेर चौधरी , ओखरगाड़ा पूर्वी मुखिया अजीज अंसारी, करकोमा पूर्व मुखिया शिव कुमार चौधरी ,रमना पूर्व उप प्रमुख रविंद्र चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर तथा फीता काटकर किया। इस शुभ अवसर पर संबोधित करते हुए अजय मेंटल ने कहा कि इस तरह का घर का नक्शा बनाने वाला मेराल प्रखंड में खोलना मेराल के लिए सौभाग्य की बात है। इससे ग्रामीण वासियों को हमेशा गढ़वा – रांची शहर की ओर जाना पड़ता था। अब सभी पंचायतों के लोग कम खर्चों में अपने घर का नक्शा बनवा सकते हैं। जिला प्रवक्ता महर्षि वेदव्यास सुमेर चौधरी कार्य की सराहना की। बी के होम प्लान कंस्ट्रक्शन (बीरबल चौधरी) बहुत कम पढ़ लिख कर भी इस मुकाम तक पहुंचे हैं बहुत-बहुत धन्यवाद। इस शुभ मौके पर मंच के संचालन कर रहे दानिश आलम ,डॉ कुलदेव चौधरी ,टनटन चौधरी ,विकासशील इंसान पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रदेव चौधरी, मो. खालिद, रामलाल चौधरी, अमित अग्रवाल, सुबोध गुप्ता, दिनेश गुप्ता ,सकेंद्र चौधरी, धनंजय चौधरी के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
208 total views, 3 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…