0
0
Read Time:51 Second
परवेज आलम का रिपोर्ट
पलामू जिले के छतरपुर प्रखंड के मसीहानी फोर लेन के पास औरंगाबाद के ओर से आ रही पीक अप ने छतरपुर के तरफ से अलीपुर जा रही टेंपु जिसमें यात्री से भरा हुआ था और उसी में रमसुदुवा के रामस्वरुप पासवान 45 वर्षीय पत्नी सवार थी जो पीक अप ने टक्कर मार दी और रमसुदुवा निवासी रामस्वरुप पासवान की 45 वर्षीय पत्नी का घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई और टेंपु पर सवार यात्री बाल बाल बच गए घटना स्थल पर पुलिस पहुंच कर आगे के करवाई के लिए तहकीकात में जुट गई है
164 total views, 1 views today