संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट बिशनपुरा, प्रखंड के ग्राम पिपरी कला के मदरसे के मैदान में राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन का दिन मंगलवार को की गई बैठक जिसमें प्रखंड के सभी गांव के लोग बैठक में शामिल हुए सारे लोगों की सहमति से अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष मीडिया प्रभारी एवं सदस्य का चयन किया गया राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन को मजबूत बनाने के लिए लोगों में समाज के सुधार एवं शिक्षा को लेकर कमेटी को मजबूत किया जा रहा है वहीं पर ग्रामीणों के बीच अध्यक्ष गयासुद्दीन अंसारी सचिन मकसूद राजा आलम उर्फ आलम बाबू कोषाध्यक्ष फिरोज अंसारी मीडिया प्रभारी अशहर अंसारी उपाध्यक्ष हसमत अंसारी सदस्य,सुभान अंसारी मंसूर अंसारी खुर्शीद आलम उल्फत अंसारी मुबारक अंसारी शमशे आलम सद्दाम अंसारी मुबारक अंसारी गुलाम राजा अब्दुल लतीफ अंसारी वसीम अंसारी मुफ्ती शौकत साहब सिराजुद्दीन अंसारी मुबारक हुसैन सहीमुद्दीन अंसारी रजाक अंसारी सलाउद्दीन अंसारी जमालुद्दीन अंसारी मेराज अंसारी सभी लोग बैठक में शामिल थे
256 total views, 1 views today