पश्चिमी सिंहभूम जिले में चाईबासा के मनोहरपुर में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर तैयारियां जोरो पर है.हालांकि, बीती रात मनोहरपुर के लाईनपार दुर्गा पूजा पंडाल में निर्माणाधीन दुर्गा प्रतिमा को अज्ञात शरारती तत्वों ने खण्डित कर दिया. इससे पूजा कमेटी व स्थानीय लोगों में मंगलवार को आक्रोश देखा गया. उक्त घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को लगी, तो पुलिस ने घटनास्थल पहुंच छानबीन शुरू कर दी है.पुलिस ने मुख्य मूर्तिकार विद्या चन्द्र बेरा को बुला कर भी पूछताछ किया.पुलिस ने मूर्तिकार से पूछताछ की.पता चला कि मूर्तिकार की टीम में पश्चिम बंगाल के कोटाई के रहने वाले लालू दास नामक एक व्यक्ति ने घर जाने के लिए मुख्य मूर्तिकार से पैसे मांगे.पर मालिक ने कहा कि काम पूरा करो. उसके बाद पैसा दूंगा.उनका आपस में शायद पैसे को लेकर विवाद चल रहा था. सम्भवतः इसी बात पर लालू दास ने रात में देवी की मूर्तियां तोड़ फरार हो गया.लालू दास मंगलवार सुबह से ही फरार है.पुलिस के साथ-साथ मूर्तिकार व स्थानीय लोगों का शक भी उसी पर है. इन सबके बीच दुर्गा प्रतिमा खण्डित किये जाने व दुर्गा पूजा में बाधा उत्पन्न किये जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
85 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…