रामानन्द प्रजापति
गढ़वा जिले भर में राशन वितरण को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों सुने होगे लेकिन आपके बीच अब सगमा प्रखण्ड क्षेत्र के सोनडीहा में पीडीएस दुकानदार व लाभुक के बीच मारपीट के बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने तक का मामला प्रकाश में आया है ।
उक्त मामला सगमा प्रखण्ड के सोनडीहा गांव के डीलर सोनिया देवी के साथ उसके परिजनों पर सोनडीहा उत्तरी के लाभुक चिंता देवी पति मुनु पासवान के बीच बुधवार की है ।
इसके संबंध में चिंता देवी ने धूरकी थाना में एक आवेदन दिया है। जिसमे चिंता देवी का कहना है कि मैं बुधवार के दिन अपने डीलर सोनिया देवी के पास राशन लेने गई थी महिला सामाख्या सोसाइटी की डीलर सोनिया देवी के द्वारा दो माह का अंगूठा लगाकर एक माह का राशन दिया जा रहा था इस पर मैं बोली कि एक माह का राशन लेने के लिए मैं दो माह पर अंगूठा नहीं लगाउंगी इस पर सोनिया देवी मुझ पर दबाव डालकर दो माह पर अँगूठा लगाने के लिए बोलने लगी इसका मैं विरोध किया तो सोनिया देवी एवम उसके पति उमेश राम सुगनी कुमारी पिता उमेश राम विकास राम पिता विजय राम राजपति देवी पति विजय राम कविता कुमारी पिता विजय राम सभी निवासी सोनडीहा ने मुझ पर जानलेवा हमला करते हुए मेरे बाल पकड़कर घसीटते हुए मारपीट करने लगे इस घटना में मेरे गले में पड़ा चांदी का चैन लगभग सात हजार रुपए भी छीन लिया। इस घटना में मुझे गला दबाकर मारने की कोशिश भी किया गया इस बीच घटना स्थल मर उपस्थित लोगों ने बीच बचाव किया तो मैं वहा से किसी प्रकार भागकर अपना जान बचाई। इसे देखते हुए घटना में शामिल उपरोक्त सभी लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कर उचित करवाई करते हुए मुझे न्याय दिलाने की कृपा किया जाए।
204 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना -प्रखंड मुख्यालय सहीत आसपास के ग्रामीण इलाकों इन…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…