पांडू पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट
जिले के पांडू प्रखंड अंतर्गत डालाकाला पंचायत के ढाचाबार में लगे डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त मामले में सोमवार के दिन क्षत्रिय जागृति मंच पांडू इकाई की बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष श्री अविनाश कुमार सिंह (सिंटू सिंह) जी ने की. मौके पर श्री सिंह ने कहा बाबा साहब की मूर्ति खंडित करना निंदनीय है. बाबा साहब हम सभी के प्रेरणा स्रोत हैं. दोषियों पर कार्रवाई निश्चित रूप से होना चाहिए परंतु अपनी निजी स्वार्थ के लिए किसी को फसाना कहीं से उचित नहीं है. आगे उन्होंने कहा इसी गांव के निर्दोष सोनू सिंह को इस पूरे मामले में जानबूझकर फसाया जा रहा है.ढाचाबार निवासी सोनू सिंह जी प्रथम दृष्टया साक्ष्य के आधार पर निर्दोष हैं.
उन्हें व्यक्तिगत राजनीतिक साजिश के तहत फंसाने की क्षत्रिय जागृति मंच निंदा करता है.
इस विषम परिस्थिति में क्षत्रिय समाज पूरी मजबूती से सोनू सिंह के साथ खड़ा है.इस पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए एवं जांचों उपरांत जो बात सामने आएगी उसके आधार पर निश्चित रूप से कार्रवाई होनी चाहिए.मौके पर भाई गोविंद सिंह, उंटारी रोड के पूर्व जिप सदस्य मनोज सिंह, उपेंद्र सिंह, प्रद्युम्न कुमार सिंह, विजय सिंह, ब्रजभूषण सिंह, सुनेश्वर सिंह, श्याम सुंदर सिंह, अरविंद सिंह, मुन्ना सिंह, सुशील सिंह, सुदर्शन सिंह, सुनील सिंह, प्रमोद सिंह, भरत सिंह, राजकुमार सिंह, महेंद्र सिंह, सोनू सिंह, विकास सिंह, पंकज सिंह, कपिल सिंह, बिमलेश सिंह, अजय सिंह सहित मझिआंव, मुरमा, मलवारिया, सिड़हा के क्षत्रिय समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.
437 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…