धुरकी से सन्तोष कुमार की रिपोर्ट
धुरकी(गढ़वा): धुरकी थाना प्रभारी सदानंद कुमार का विदाई समारोह का आयोजन धुरकी कर्पूरी चौपाल में शुक्रवार को किया गया। लोगों ने उन्हें अंगवस्त्र एवं गुलदस्ते देकर सम्मानित किया एवं उनके कार्य को साराहा। इस दौरान थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने कहा कि मेरे दो वर्षों के कार्यकाल में मुझे एहसास ही नहीं हुआ कि मैं थाना प्रभारी हूं क्योंकि लोगों से अपने परिवार की तरह लगाव हो गया था । किसी भी समुदाय के त्योहारों को शांति व्यवस्था में संपन्न हुआ साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सरकारी सेवाओं में ट्रांसफर पोस्टिंग का सिलसिला लगा रहता है, अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि यदि मेरे कार्यकाल के दौरान मेरे वचनों से किसी को दुख पहुंची हो तो उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं मैं सदा आपके साथ हूं मैं कहीं भी जाऊं धुरकी एवं सगमा के लोगों का प्यार को चाह कर भी नहीं भूल पाऊंगा विदाई समारोह के संबोधन में इंद्रमणि जायसवाल ने बताया कि पद और प्रतिष्ठा में दोनों एक दूसरे के पूरक होती है क्योंकि थाना प्रभारी ने सभी को समान रूप से तथा निस्वार्थ भाव से सेवा किए हैं इनकी विदाई समारोह का समय हमेशा हम लोगों को खलेगी विदाई समारोह में एएसआई शैलेंद्र यादव जिला परिषद सदस्य सुश्री सुनीता कुमारी उप प्रमुख धर्मेंद्र यादव खाला मुखिया प्रतिनिधि साबिर अंसारी खुटिया मुखिया प्रतिनिधि इस्लाम खान रक्सी मुखिया प्रतिनिधि सतनारायण बैठा, दामोदर जायसवाल श्याम किशोर विश्वकर्मा भंडार मुखिया रघुनाथ सिंह योगेंद्र यादव विवेक कुमार विशाल कुमार रवि कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण बुद्धिजीवी एवं समाजसेवी मौजूद थे जबकि विदाई समारोह के मंच संचालन धुरकी प्रखंड के युवा समाजसेवी महताब आलम ने किया।
319 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…