आरती कुमारी की रिपोर्ट
रंका अनुमंडल मुख्यालय स्थित मां काली युवा संघ के तत्वाधान शारदीय नवरात्र के महा सप्तमी के पावन अवसर पर महा भंडारा का आयोजन किया गया । भंडारा कार्यक्रम का शुभारंभ महंत श्री बलराम पाण्डेय ,रंका प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद राम ,सांसद प्रतिनिधि कमलेश नंदन सिन्हा , समाजसेवी मोरध्वज प्रसाद सिंह उर्फ सुमन जी , सुलपानी सिंह ,रंका कला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधी राजेश मधेशिया , मां काली युवा संघ के अध्यक्ष रणजीत सौंडिक , सचिव बैकुंठ कुमार ,कोषाध्यक्ष सोनू मद्धेशिया , मोहित कुमार चौधरी , मीडिया प्रभारी अमरेंद्र कुमार , एवम शशि सोनी के द्वारा संयुक्त रूप से श्रद्धालुओं को भंडारा का महाप्रसाद खिलाकर किया गया । भंडारा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया । भंडारा कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता , उप सचिव रानू राज सिंह , मिडिया प्रभारी सूरज मधेशिया , सहित निखिल कुमार , शिवम कुमार सोनी , सौरभ सिंह ,अनिल मधेशिया ,अविनाश कुमार , राजन कुमार गुप्ता , प्रिंस कुमार , अंकीत कुमार दुबे , भोला अग्रवाल , आलोक कुमार , उदय मधेशिया , कृष सोनी , विक्की कुमार , आनंद कुमार , अनूज कुमार , अनूज कुमार कमलापुरी , शीधार्थ सोनी , सुजीत अग्रवाल , मुकेश कुमार , राहुल कुमार , ओमशिव कुमार , आशीष कुमार , विनीत कुमार पाण्डेय , मनीष कुमार , विकाश कुमार , सहित दुर्गा वाहिनी से जुड़े बालिकाओं के द्वारा भी भंडारा कार्यक्रम में सराहनीय भूमिका निभाई ।
191 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…