अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट -रमना थाना क्षेत्र के बहीयार मोड़ बुधवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया।न्यायालय के आदेश पर विवादित भूमि की मापी करने गए प्रशाशन को दुसरे पक्ष का विरोध का सामना करना।देखते देखते प्रशासन और दुसरे पक्ष के लोगो मे झड़प शुरु हो गई।लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाढी चार्च करना पड़ा।चर्चा है कि दो राउंड हवाई फायरिंग भी पुलिस को करनी पड़ी।हलांकि फिलहाल इसकी पुष्टी नही हुई है।दुसरे पक्ष के आक्रोश को देख कर पुलिस प्रशासन को पिछे हटना पड़ा।झड़प में न्यायालय के द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के अलावे पुलिस निरीक्षक रत्न कुमार सिंह,एसआई रामकांत यादव,पुलिस बल के जवान राकेश कुमार ,संजय कुमार,नागेद्र कुमार जबकि दुसरे पक्ष के कुलदीप उरांव घायल है।सभी घायलो का प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया। दुसरे पक्ष के हरिहर उरांव के मताबिक दर्जन भर से अधीक महिला पुरुष भी घायल हुए है जिनका इंलाज नीजि चिकित्सालय में किया गया ।घटना के बाद विवादित स्थल पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के रमना थाना के अलावे विशुनपुरा,श्री बंशीधर नगर, मेराल थाना के साथ साथ पुलिस लाईन से भी जवान को बुला लिया गया है।विदित हो कि प्रेमनाथ उरांव वगैरह तथा हरिहर उरांव वगैरह में चल रहे केश नंबर 3/2023 में प्रेमनाथ उरांव के पक्ष में फैसला आने के बाद दखल -दहानी कराने प्रशासन गई थी।
967 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…