खरौंंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंंधी( गढ़वा ):प्रखंड अंतर्गत कुपा पंचायत के ग्राम कुपा टोला दामर में बुधवार को लक्ष्मी पुजा के अवसर पर न्यु आदर्श युवा क्लब के द्वारा आयोजित कृष्ण लीला सिरियल कार्यक्रम का उद्घाटन झामुमो के अनुमंडल अध्यक्ष मुक्तेश्वर पाण्डेय, खरौंंधी जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान,कुपा पंचायत मुखिया प्रमोद राम, पंचायत समिति सदस्य पुर्णिमा देवी, झामुमो प्रखंड सचिव मिथलेश राम सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फिता काटकर कृष्ण लीला सिरियल कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वही इस मौके पर झामुमो के अनुमंडल अध्यक्ष मुक्तेश्वर पाण्डेय ने कहा की सर्वप्रथम मैं इस क्लब को बहुत बहुत बधाई देता हूं जो इस छोटे से टोले में इस प्रकार का कार्यक्रम करना बहुत ही सराहनीय कार्य है।कृष्ण लीला सिरियल को देखकर उसे नज़र अंदाज न करें उसे अपने जीवन में उतारें कृष्ण लीला सिरियल से बहुत सारे सिख मिलता है। वहीं जिला परिषद सदस्य खरौंंधी धर्मराज पासवान ने कहा की भगवान कृष्ण के द्वारा स्थापित जनकल्याण की भावना को अपने जीवन को सफल बनाना हम सभी सनातियों का धर्म है।
वही कार्यक्रम का संचालन राम प्रसाद यादव ने किया।
मौके पर उपरोक्त के अलावा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि बसंत यादव, विमलेश चौधरी , वार्ड सदस्य वार्ड नं० 11शिला देवी, वार्ड सदस्य वार्ड नं०12 प्रविंद गुप्ता , शंकर प्रसाद गुप्ता, विजय विश्वकर्मा, देवेन्द्र यादव, कमेश्वर प्रसाद यादव,न्यू आदर्श युवा क्लब के अध्यक्ष निरंजन साह, सचिव एस कुमार यादव, उपाध्यक्ष बाबुलाल यादव, कोषाध्यक्ष किर्तन यादव, उपसचिव विष्णु यादव,संचालक रामप्रसाद यादव , उपसंचालक पि॰ के॰ यादव , निर्देशक सुनिल यादव (युवा समाजसेवी), व्यवस्थापक संजय यादव, सहयोगी संदेश यादव ,उपनिर्देशक मुकेश साह , सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
213 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…