भवनाथपुर से संवाददाता जितेंद्र कुमार का रिपोर्ट
भवनाथपुर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत इंटक यूनियन ( त्रिपाठी गुट ) के बैनर तले सोमवार को तुलसीदामर डोलोमाईट खदान समूह के मजदूरो ने एकदिवसीय धरना दिया. धरना स्थल पर पहुंचे इंटक यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी मजदूरो को संबोधित करते हुए कहा कि मजदूर हीत को लेकर इंटक यूनियन (त्रिपाठी गुट) द्वारा पिछले एक वर्षो से आंदोलन जारी है, जो धीरे धीरे रंग ला रही है. खदान समूह में कार्यरत बी फार्म के मजदूरो का रिट्रेचमेंट हेतु त्रुटिपूर्ण प्रक्रिया में सुधार कर फाईनल सेटलमेंट का लाभ दिलाया जायेगा. कहा कि डोलोमाइट खदान समूह में बिगत 30-35 वर्षो के कार्यरत शेष गैर श्रमिक/कर्मी जैसे डम्पर लोडर मजदूर, डंपर ऑपरेटर, कम्प्रेशर ऑपरेटर, ड्रिलिंग ऑपरेटर, हाईवा ऑपरेटर सहित खलासी, सुपरवाइजर व मुंशी खदान बंद होने से उनके समक्ष भुखमरी उत्पन्न होने लगी है. वें भी डोलोमाइट खदान समूह में मजदूरी कर जिविकोपार्जन करते थे, परंतु खदान बंद होने से उक्त सभी कर्मी बेरोजगार हो चुके है. कहा कि क़ानूनी प्रक्रिया के तहत खदान के बी. फार्म मजदूर के तर्ज पर उन्हें भी लाभ मिलना चाहिए. कहा कि सेल प्रबंधन द्वारा खदान बंद करने के निर्णय के उपरांत प्रबंधन द्वारा मजदूरो का रिट्रेचमेंट कर उनका अंतिम भुगतान की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है, जिसमे काफी त्रुटिपूर्ण एवं नियम विरुद्ध है.मजदूरो की अंतिम भुगतान त्रुटिपूर्ण प्रक्रिया में सुधार करते हुए मजदूरो की मांग को सेल प्रबंधन पूरा करें.
सेल जीएम ने यूनियन अध्यक्ष को मजदूरो की मांग को पूरा करने का दिया आश्वासन
मजदूर प्रतिनिधियों ने इंटक यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष केएन त्रिपाठी के नेतृत्व में सेल प्रशासनिक भवन के सभागार में सेल जीएम मनोज कुमार के साथ वार्ता किया. जहाँ सेल जीएम ने कहा कि अभी पर्सनल के ऑफिसर उपस्थित नही है. जैसे ही वे सभी आयेंगे इंटक यूनियन के नेताओं एवं मजदूर प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मजदूरो हितों को ध्यान में रखते हुए उनकी मांगो को पूरा करने का प्रयास करेंगे.
* धरना कार्यक्रम को इंटक यूनियन (त्रिपाठी गुट) के प्रदेश अध्यक्ष पांडेय प्रदीप शर्मा, जिलाध्यक्ष सुशील चौबे, मजदूर नेता शंभु राम, रामलखन राम, कांग्रेस के जिला प्रभारी राहुल दूबे ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम के अंत में इंटक यूनियन (त्रिपाठी गुट) के नेताओं एवं मजदूरो ने सेल जीएम मनोज कुमार को मजदूर हित से जुडी 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा. इस मौके पर खदान समूह के जन्नत अंसारी, नागेंद्र राम, नंदू राम, मुंद्रिका राम, नसरुद्दीन, शोभनाथ राम, मुखलाल साव सहित अन्य मजदूर उपस्थित थे.
389 total views, 1 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…