अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना। रमना प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीस सूत्री क्रियानवन समिति की बैठक सीओ सह बीडीओ वासुदेव राय के उपस्थिति में गुरुवार को संपन्न हुआ। बैठक में 20सूत्री उपाध्यक्ष मंसूर अंसारी ने अधिकारी व कर्मियों के अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए खेद प्रकट किया। प्रखंड कार्यालय में होने वाली बैठकों में कई विभागों के अधिकारी लगातार अनुपस्थित रह रहे हैं। जिससे संबंधित विभाग की कार्यवाही नहीं हो पा रही है। वही उनसे जुड़े योजनाएं ठीक से संचालित नहीं हो पा रही है। 20सूत्री उपाध्यक्ष मंसूर अंसारी ने कहा की कई विभागीय अधिकारी और कर्मियों की लापरवाही से सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वहीं समीक्षा बैठक में अधिकारी और कर्मी अनुपस्थित रह रहे हैं जो गलत है उन्होंने कहा की इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाएगी। वही सीओ सह बीडीओ वासुदेव राय ने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मी एवं जनप्रतिनिधिको आपसी सहमति बनाते हुए कार्य करने की जरूरत है। कहा कि प्रखंड कार्यालय में होने वाली बैठकों में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।बैठक में पुअनी विकास कुमार,बीससूत्री सद्स्य भगवान यादव,एस कुमार चौधरी,जितेंद्र राम,कृष्णा राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
204 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…