नौडीहा बाजार से परवेज आलम की रिपोर्ट
पलामू। जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड में 10 नवंबर शुक्रवार को प्रखंड सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के मासिक बैठक आयोजित हुई , बैठक का अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष उदय पासवान एवं संचालन अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार यादव ने किया, बैठक में अनुपस्थित रहे वैसे पदाधिकारी पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने एक्शन लेते हुए स्पष्टीकरण नोटिस देने को कहा और बारी बारी से सभी विभागों के समीक्षा के दौरान बीस सूत्री सदस्य परवेज आलम ने मामला उठाते हुए बाल विकास परियोजना विभाग से संबंधित कहा की 29 सितंबर को क्षेत्र भ्रमण के दौरान शाहपुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 3 एवं करकटा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 2 जो बंद पाया गया था लेकिन आज तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई जिस पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार यादव ने संज्ञान लेते हुए कहा कि जांच कर ये दोनों आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका पर करवाई निश्चित होगी, और प्रखंड आपूर्ति विभाग से संबंधित पुछा गया की जब नौडीहा बाजार प्रखंड में गोदाम है तो फिर छतरपुर गोदाम से राशन क्यों उठाव होता है जिस पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने कहा की यह मेरे अधिकार क्षेत्र से बाहर है लेकिन प्रस्ताव में ले लिया गया है और आगे इससे जिला में भेजा जाएगा , अध्यक्ष उदय पासवान ने मनरेगा योजना से संबंधित मामला उठाते हुए कहा की योजना धरातल पर पता नहीं और पैसा निकाल लिया गया। यह मामला सरईडीह पंचायत का है जो वर्ष 20-21 में दशरथ नामक एक व्यक्ति के नाम पर कुंवा खोदाया भी नहीं और पैसा निकाल लिया गया जिस पर मनरेगा बीपीओ दिपक कुमार ने कहा की जांच कर कार्रवाई होगी , बीस सूत्री सदस्य नितिश कुमार ने शिक्षा विभाग से मामला उठाते हुए कहा कि खैरादोहर पंचायत के न्यू प्राथमिक विद्यालय गोरेयाथान में 13 अक्टूबर को निरीक्षण में अमलेश यादव सहायक शिक्षक विधालय में उपस्थित तो नहीं थे लेकिन जब उनके बारे में विधालय में उपस्थित बच्चों से पूछा तो बच्चों ने कहा कि वर्षों से अमलेश यादव विधालय नहीं आते हैं जिस पर शिक्षा विभाग से आए बीआरपी फैजान ने कहा कि मुझे कोई जानकारी नहीं है तब प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि बीईओ तो कई प्रखंडों के प्रभार में है लेकिन बीपीओ क्यों बैठक में नहीं आया जिस पर कड़ा ऐतराज जताते हुए शिक्षा विभाग के बीपीओ को स्पष्टीकरण भेज कर कारण बताओ नोटिस जारी करने को प्रस्ताव में लिया गया बैठक में उपस्थित बीस सूत्री अध्यक्ष उदय पासवान,प्रखंड प्रमुख रेशम कुमारी अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार यादव, बीस सूत्री उपाध्यक्ष अनवर हुसैन, सदस्य मो0 परवेज आलम , नितिश कुमार, गजेन्द्र शर्मा, अनरवा देवी, मनरेगा बीपीओ दिपक कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी संतोष प्रसाद, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार एस आई संंजय कुमार, पंचायत सचिव बिनोद राम, जेएसपीएल खलको महिला पर्यवेक्षिका गीता चौरसिया विधायक प्रतिनिधि मनोज कुमार भुईयां कृषि विभाग से जय गोविन्द, पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक,आवास कोडिनेटर नितिश कुमार शिक्षा विभाग से फैजान के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
273 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…