अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट
रमना क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में टी-10 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन को लेकर हाई स्कूल के मैदान में क्रिकेट प्रेमियों की बैठक का आयोजन बुधवार को किया गया.बैठक में रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट कराने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.जिसके बाद एक कमेटी का गठन किया गया.जिसमें विशाल सिंह को अध्यक्ष, शशीकांत कुमार यादव को उपाध्यक्ष,अमित कुमार उर्फ ललन गुप्ता को सचिव,मुन्ना सोनी को उपसचिव,शुभम कुमार को कोषाध्यक्ष,वही संगठन मंत्री के रूप में मंतोष पासवान,ऋषि कुमार, मुकेश प्रजापति,गौरव कुमार,संदीप कुमार चंद्रवंशी,दिनेश कुमार गुप्ता सीएसपी,चंदन कुमार यादव,प्रियांशु ठाकुर,परवेज आलम,राकेश पटेल व राकेश कुमार को मनोनीत किया गया.वही सक्रिय सदस्य के रूप में प्रकाश सिंह, पंकज कुमार,फारूक अंसारी,सोहराब अंसारी, गोलू कुमार,सुमंत कुमार,राजू कुमार गुप्ता ,विकी गुप्ता,कमलेश कुमार,अमित प्रकाश,रंजीत कुमार,विकास कुमार के अलावे संरक्षक के रूप में व्यवसायी अमित कुमार सोनी,पवन गुप्ता,अनुज कुमार चंद्रवंशी, सुनील प्रसाद,विश्वजीत कुमार,विश्वकर्मा सोनी,अर्जुन कुमार को मनोनीत किया गया है.मीडिया प्रभारी के रूप में दिनेश गुप्ता एवं राहुल कुमार का नाम चयन किया गया है.इस अवसर पर अध्यक्ष विशाल सिंह ने बताया कि अगली बैठक में खेल के सभी नियमों के साथ समय की निर्धारित कर ली जाएगी.
500 total views, 2 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…