गढ़वा। गढ़वा जिला वालीबाल संघ के तत्वाधान में स्थानीय गढ़वा गढ़वा जिला वालीबाल संघ के तत्वाधान में स्थानीय गोविंद इंटर कॉलेज के मैदान में चल रहे 16वां राज्य स्तरीय अंतर जिला यूथ बालक बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालक वर्ग के कुल 16 मैच आयोजित किए गए। सभी मैचों में अलग-अलग अतिथियों ने आकर खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया। प्रथम मैच में भारतीय स्टेट बैंक कृषि शाखा के मुख्य प्रबंधक पंकज कुमार उप प्रबंधक राजेश जायसवाल,सार्जेंट मेजर ओमप्रकाश दास, पुलिस अवर निरीक्षक सहदेव कुमार ,पुलिस अवर निरीक्षक राम प्रसाद इंदौर सहित कई अतिथियों ने बारी-बारी से मैचों का उद्घाटन किया। इसमें बालक वर्ग में लातेहार बनाम रामगढ़ के खेले गए मैच में रामगढ़ की टीम 2-0से विजय हुई. इसी तरह हजारीबाग बनाम पूर्वी सिंह भूम के बीच खेले गए मैच में हजारीबाग 2-0से विजय रही ।इनके अलावा देवघर बनाम बोकारो के मैच में देवघर 2-0 से विजई हुई. इसी तरह गुमला बनाम पश्चिम सिंहभूम के खेले गए मैच में पश्चिमी सिंहभूम 2-0 से विजई रही. जबकि रांची बनाम पाकुड़ के खेले गए मैच में रांची 2-0 से विजय रही. इनके अलावा धनबाद बनाम गोड्डा के बीच खेले गए मैच में धनबाद 2-0 से बिजती रह।इसी तरह खूंटी बनाम पलामू के बीच खेले गए मैच में खूंटी की टीम 2-1 से विजय रही. जबकि लोहरदगा बनाम कोडरमा के बीच खेले गए मैच में लोहरदगा 2-0 से विजई रही. पूर्वी सिंहभूम बनाम लोहरदगा के बीच खेले गए मैच में पूर्वी सिंहभूम 2-0 से विजई हुई इनके अलावे रांची बनाम खूंटी के बीच खेले गए मैच में रांची दो एक से विजय रही जबकि धनबाद बनाम लातेहार के बीच खेले गए मैच में धनबाद की टीम 2-1 से विजई रही इसी तरह बोकारो बनाम गुमला के बीच खेले गए मैच में बोकारो दो जीरो से विजय रही जबकि रामगढ़ बनाम सरायकेला के बीच खेले गए मैच में रामगढ़ की टीम जीरो से विजय रही खूंटी वर्सेस के बीच खेले गए मैच में खूंटी 22 से विजय रही गढ़वा वर्सेस पश्चिमी सिंहभूम के बीच खेले गए मैच में 20 से गढ़वा विजय रही हजारीबाग बनाम कोडरमा के बीच खेले गए मैच में हजारीबाग की टीम 20 से विजय रही इनके अलावे बालिका क न मैच खेले गए सभी मैच इंटरनेशनल रेफरी संजय कुमार, संजय ठाकुर, सुनील राय ,राजीव मिश्रा ,उत्तम राज ,धन रंजन शर्मा, अमन खालको, स्टेट रेफरी अरशद, देवाशीष झा ,बसंत नायक, चंचल कुमार के देखरेख में आयोजित किया जा रहे हैं इस मौके पर संघ के अध्यक्ष आनंद प्रकाश दुबे कार्यकारी अध्यक्ष नवीन पाठक सचिव ओम प्रकाश तिवारी विधायक खेल प्रतिनिधि ओम प्रकाश गुप्ता अंशु दुबे विशाल पांडे अरविंद दुबे प्रभात तिवारी प्रशांत ओझा कमलेश पांडे रमाशंकर सिंह विकास कुमार आदि लोग उपस्थित थेगए। सभी मैचों में अलग-अलग अतिथियों ने आकर खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया। प्रथम मैच में भारतीय स्टेट बैंक कृषि शाखा के मुख्य प्रबंधक पंकज कुमार उप प्रबंधक राजेश जायसवाल,सार्जेंट मेजर ओमप्रकाश दास, पुलिस अवर निरीक्षक सहदेव कुमार ,पुलिस अवर निरीक्षक राम प्रसाद इंदौर सहित कई अतिथियों ने बारी-बारी से मैचों का उद्घाटन किया। इसमें बालक वर्ग में लातेहार बनाम रामगढ़ के खेले गए मैच में रामगढ़ की टीम 2-0से विजय हुई. इसी तरह हजारीबाग बनाम पूर्वी सिंह भूम के बीच खेले गए मैच में हजारीबाग 2-0से विजय रही ।इनके अलावा देवघर बनाम बोकारो के मैच में देवघर 2-0 से विजई हुई. इसी तरह गुमला बनाम पश्चिम सिंहभूम के खेले गए मैच में पश्चिमी सिंहभूम 2-0 से विजई रही. जबकि रांची बनाम पाकुड़ के खेले गए मैच में रांची 2-0 से विजय रही. इनके अलावा धनबाद बनाम गोड्डा के बीच खेले गए मैच में धनबाद 2-0 से बिजती रह।इसी तरह खूंटी बनाम पलामू के बीच खेले गए मैच में खूंटी की टीम 2-1 से विजय रही. जबकि लोहरदगा बनाम कोडरमा के बीच खेले गए मैच में लोहरदगा 2-0 से विजई रही. पूर्वी सिंहभूम बनाम लोहरदगा के बीच खेले गए मैच में पूर्वी सिंहभूम 2-0 से विजई हुई इनके अलावे रांची बनाम खूंटी के बीच खेले गए मैच में रांची दो एक से विजय रही जबकि धनबाद बनाम लातेहार के बीच खेले गए मैच में धनबाद की टीम 2-1 से विजई रही इसी तरह बोकारो बनाम गुमला के बीच खेले गए मैच में बोकारो दो जीरो से विजय रही जबकि रामगढ़ बनाम सरायकेला के बीच खेले गए मैच में रामगढ़ की टीम जीरो से विजय रही खूंटी वर्सेस के बीच खेले गए मैच में खूंटी 22 से विजय रही गढ़वा वर्सेस पश्चिमी सिंहभूम के बीच खेले गए मैच में 20 से गढ़वा विजय रही हजारीबाग बनाम कोडरमा के बीच खेले गए मैच में हजारीबाग की टीम 20 से विजय रही इनके अलावे बालिका क न मैच खेले गए सभी मैच इंटरनेशनल रेफरी संजय कुमार, संजय ठाकुर, सुनील राय ,राजीव मिश्रा ,उत्तम राज ,धन रंजन शर्मा, अमन खालको, स्टेट रेफरी अरशद, देवाशीष झा ,बसंत नायक, चंचल कुमार के देखरेख में आयोजित किया जा रहे हैं इस मौके पर संघ के अध्यक्ष आनंद प्रकाश दुबे कार्यकारी अध्यक्ष नवीन पाठक सचिव ओम प्रकाश तिवारी विधायक खेल प्रतिनिधि ओम प्रकाश गुप्ता अंशु दुबे विशाल पांडे अरविंद दुबे प्रभात तिवारी प्रशांत ओझा कमलेश पांडे रमाशंकर सिंह विकास कुमार आदि लोग उपस्थित थे
239 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…