अनुमंडल ब्यूरो अमित कुमार की रिपोर्ट
मझीआंव- बरडीहा प्रखंड क्षेत्र के सरसतिया गांव के ललिता स्वयं सहायता समूह के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार पर बभनी गांव के रजवारी टोला के दो दर्जनों से अधिक महिला लाभुकों ने लगभग 23 माह से केंद्र सरकार के द्वारा दी जाने वाली(पीएम एवाई) फ्री का राशन नहीं देने का आरोप लगाया है। इधर लाभुक चंद्रावती देवी,सुनीता देवी, कौशल्या देवी, बासमती कुंवर,शीला देवी, गंगाजली देवी, जसिया देवी, सिमित्री देवी,ललवा देवी आदि महिलाओं ने बताया कि ललिता स्वयं सहायता समूह के डीलर के द्वारा केंद्र सरकार के द्वारा दी जाने वाली फ्री का राशन अप्रैल 2020 से फरवरी 2022 तक का राशन नहीं दिया गया है। इसकी शिकायत लाभुकों ने उपायुक्त से करते हुए उक्त डीलर से राशन कि रिकवरी करते हुए जांचोपरांत करवाई की मांग की है। लाभार्थियों के बीच सर्वेक्षण के अनुसार शिकायतकर्ता एवं अन्य लाभार्थियों के परस्पर विरोधाभासी बयानों ने आरोपों को और संदेहास्पद बना दिया है। जो डोर टू डोर जाकर भौतिक सत्यापन करने की जरूरत है। बताते चलें कि ललिता स्वयं सहायता समूह डीलर के अधीनस्थ सरसतीया, गणतेरीया,लोका,बभनी एवं आंशिक रूप से बरडीहा मिलाकर लगभग 1200 राशन कार्ड धारी शामिल है। ज्ञात हो कि पिछले कोरोना वायरस महामारी को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा गरीबों को फ्री में राशन अलग दिया जा रहा है लेकिन उपस्थित लाभुकों ने कहा कि राशन नहीं मिला है। वहीं कार्डधारकों को कार्ड देखा गया तो पाया गया कि की महीने से कार्ड में एंट्री नहीं है।
इधर ललिता स्वयं सहायता समूह के डीलर अध्यक्ष ललिता देवी का कहना है कि मेरे ऊपर लगाए गए सारे आरोप गलत है।इधर समाजसेवी चंद्रमुखी कुमारी ने डीलर पति ददन यादव एवं उनके परिजनों पर गंगतेरिया गांव में महिला लाभुकों से वार्तालाप के दौरान अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। कहा कि प्रखंड के जांच टीम द्वारा पहले डीलर से मिलिभगत कर जांच किया गया जो डिलर बताया है। वहीं जांच टीम में सीआई राजकुमार साहू, प्रवीण कुमार,राजू कुमार औपरेटर पहुंचे थे।
इधर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शुश्री दीपमाला के द्वारा कहा गया कि जांच टीम गठित कर जांच के लिए भेजा गया है और मालूम चला कि 11 लाभुकों को राशन नहीं मिलने की सुचना है। लेकिन फिर भी अपने तरीके से जांच करते हुए पहली प्राथमिकता रहेगा कि लाभुकों को राशन दिलवाना और दोषी पाए जाने पर डीलर सीप निरस्त करवाने का काम करूंगी।
392 total views, 2 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…