जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा आस्था के अध्यक्ष अमित शर्मा अध्यक्षता सत्र 2024 के नए पदाधिकारियों का आप सभा चुनाव प्रक्रिया (मां शारदा मेडिकल एजेन्सी) ( कलवार मुहल्ला गढ़वा) में संपन हुआ । जिस में जायंट्स आस्था के अध्यक्ष पद के लिए उत्तम जयसवाल जी को सर्व सहमति से नियुक्त किया गया ।
एवम सत्र 2024 के लिए
जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा”आस्था के सभी नए पदाधिकारियों के नामों की घोषणा सर्वसम्मति से किया गया। बैठक में सर्व सम्मति जायंट्स आस्था अध्यक्ष पद के उत्तम जयसवाल को बनाया गया।
उपाध्यक्ष इंट्रानल डॉ०आशीष कुमार जी को उपाध्यक्ष एक्सटार्नल
दीपक कश्यप
सचिव विराट राजा विश्वाश जी
कोषाध्यक्ष गौतम कुमार
मेडिकल ऑफिसर डॉ०अशोक सोनी
मेडिकल ऑफिसर
डॉ०आलोक कश्यप
मेडिकल ऑफिसर
डॉ०अभिनीत विश्वास
निर्देशक पवन अग्रवाल
निर्देशक राजेश सोनी
निर्देशक वेद प्रकाश शर्मा
निर्देशक हर्ष कमलापुरी
निर्देशक संजय कुमार सिंह
चयनित किया गया।उपस्थित सदस्यों ने जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा आस्था के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए l
इस अवसर पे जायंट्स आस्था टीम हार्दिक बधाई दिए साथ ही उपस्थित अध्यक्ष अमित शर्मा
नव निर्वाचित अध्यक्ष उत्तम जयसवाल
उपाध्यक्ष डॉ०आशीष कुमार ,
डॉ०अशोक सोनी,
सचिव विराट राजा विश्वाश
निर्देशक वेद प्रकाश शर्मा
निर्देशक राजेश सोनी
निर्देशक हर्ष कमलापुरी
एवम सद्स्य आशीष मित्रा
केतन मलहोत्रा ,अनूप शर्मा मौके पे
सदस्य थे।
169 total views, 1 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…