मझिआवं-विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के भावि प्रत्याशी रजनीश दूबे उर्फ विकास दूबे वर्तमान समय में विधानसभा क्षेत्र के सभी गावं व टोला में घर- घर घुम- घुमकर कर संकर्प कर रहे हैं। इस दौरान विकास दूबे ने सभी केे दुख व सुख में शामिल भी हो रहे हैं। विकास ने क्षेत्र के सभी लोगों को निस्वार्थ भाव से सेवा भी कर रहे हैं। इसी को देखते हुए नये साल में विकास दूबे ने गढ़वा स्थित टंडवा में अपने आवास पर आगामी 15 जनवरी को दही व चुड़ा खाने के लिए सभी लोगों को आमंत्रित भी किया है। इस दौरान विकास दूबे ने कहा कि विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के जनता आज भी ठगा हुआ महशूस कर रहे हैं। विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में जो विकास होना चाहिए था वह नहीं हो पाया है। वहां की जनता आज भी विकास से काफी दूर हैं। उन्होनं कहा कि पूर्व की जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ वोट बैंक समझ कर वोट लेने का काम किया है। लेकिन आने वाला समय में वाहां की जनता जाग चुकी हैं। उन्होंने कहा कि आने वाला चुनाव में वैसे जनप्रतिनिधि को जनता पूरी तरह से सबख सिखाने को तैयार हैं। उन्होनं कहा कि विश्रामपुर विधानसभा में जो विकास होना चाहिए वह नहीं हुआ हैं। पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ अपना विकास किया है। प्रतिनिधि को क्षेत्र की जनता से कोई लेना- देना नहीं है। उन्होंने कहा कि विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के जनता सिर्फ वोट देते हैं लेकिन वे अपना अधिकार नहीं ले पाते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाला समय में जनता का आशीर्वाद मिलेगा तो सभी लोगों को हक व अधिकार दिलाने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि आने वाला समय में विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के एक- एक वोटर को में हक व अधिकार दिलाने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि अगर विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के जनता का आशीर्वाद मुझे मिलता हैं तो विस क्षेत्र में विकास का गंगा बहाने का काम करूंगा।
96 total views, 1 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…