जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा सहेली की कोषाध्यक्ष श्रीमति वीणा केशरी एवं जायंट्स गढ़वा के कोषाध्यक्ष श्री अशोक केशरी के सुपुत्र सिद्धार्थ केशरी के जन्मदिन के उपलक्ष में दिनांक,13.01.2024 दिन शनिवार को 12बजे दिन में शनि मन्दिर चौधराना बाजार में जायंट्स सहेली के तत्वधान में खिचड़ी भोग का वितरण किया गया। जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा सहेली की नवनिर्वाचित अध्यक्ष रंजना जायसवाल की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का संचालन सहेली की नवनिर्वाचित प्रशाशनिक निदेशक रीमा स्वरूप ने कार्यक्रम का संचालन किया। नए सत्र के इस पहले कार्यक्रम में जायंट्स सहेली की पुर्व अध्यक्ष माला केसरी, लता गुप्ता, सुनीता केशरी,सुषमा केशरी एवं निवर्तमान अध्यक्ष रितु जयसवाल विशेष रूप से उपस्थित थी। इस अवसर पर पदाधिकारियो ने नए सत्र में बढ़ चढ़ कर जरूरत मंदो की सेवा करने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में उपरोक्त पदाधिकारीयों के अलावें जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा सहेली की उपाध्यक्ष रीना अग्रवाल एवं संध्या केशरी, कोषाध्यक्ष वीणा केशरी, रीना गुप्ता, पल्लवी पुंज, रीना केशरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थी।
128 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…