अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट -रमना प्रखंड में मंगलवार को दो सड़कों क्रमश रमना गुलरही बांध से सिलीदाग तक विषेश मरम्मति व कर्णपुरा मुख्य पथ से झुरहा वियार टोला तक पीसीसी पथ निर्माण का शिलान्याश विधायक भानुप्रताप शाही नें वरिष्ठ नागरिकों से नारियल फोड कर व पूजा अर्चना कर कराया।दोनों पथ का निर्माण तीन करोड़ रुपए की लागत से किया जाना है।शिलान्यास के बाद भानुप्रताप शाही ने सिलीदाग और वियार टोला में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों सड़क का मांग पुराना है।जिसे आज पुरा किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि प्रदेश के निकंम्मी सरकार के कारण विकास रुक गया है।अपराध और भष्ट्राचार चरम पर है।लोग प्रदेश में कही भी सुरक्षित नही है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सभी योजनाए गारंटी के साथ लोगो तक पहुंच रही है।जबकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जनहीत की योजना दलाल-विचौलिया के पास पहुंचने की गारंटी है।कार्यक्रम को प्रमुख करुणा सोनी,भगत दयानंद यादव सहित कई लोगो ने संबोधित किया।जबकि इस अवसर पर विधायक प्रतनिधि पंकज कुमार सिंह,कर्मपुरा मुखिया अजीत कुमार पांडेय,सिलीदाग मुखिया अनीता देवी,मंडल अध्यक्ष बलजीत कुमार सोनी,जोखू सिंह,राजेश सिंह,सुमन गुप्ता,छोटू सिंह,शंकर चंद्रवंशी ,रूप नारायण यादव सहीत कई लोग मौजूद थे
488 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…