Read Time:1 Minute, 14 Second
कांडी प्रखंड से दयानंद यादव की रिपोर्ट।
गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड अंतर्गत ग्राम कव्वाडी का 35 वर्षीय मजदूर उदयराम का पुणे में मौत हो गया।
परिजनों ने बताया कि उदयराम अपना घर से एक माह पहले पुणे की किसी कंपनी में काम कर रहे थे और काम करके शाम को अपने रूम लौटे खाना खाकर रात्रि में सोए और सोए ही रह गये।
साथ में रह रहे मजदूर ने सुबह उठाया तो देखा कि उदयराम का मृत्यु हो चुका है।
यह बात आग की तरह पूरे कंपनी में फैल गई और कंपनी वाले ने मृतक उदाराम को एंबुलेंस के द्वारा बृहस्पतिवार को पैतृक गांव कव्वाडी में पहुंचाया।
शव को आने के बाद पूरे परिवार एवं गांव में मातम छा गया पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।
ग्रामीणों की मदद से उदय राम का अंतिम संस्कार कुईल नदी के तट पर किया गया।
252 total views, 1 views today