बिशुनपुरा(गढ़वा):- भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक भानू प्रताप शाही ने आज दिन गुरूवार को बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के पिपरी कला बाजार मुख्य सड़क से ग्राम जतपुरा तक 2 करोड़ की लागत से सड़क मरमत्ती कार्य का किया शिलान्यास। वहीं शिल्यान्यास कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विधायक भानू ने कहा की हमसे पहले भी यह भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से 14 विधायक बने, लेकिन बिशुनपुरा प्रखंड में आज हमारे द्वारा कई योजनाओं जैसे प्रखण्ड, थाना, पुल, रोड, हाई स्कूल, प्लस टू विद्यालय, हॉस्पिटल, बांकी नदी नहर परियोजना का पकीकरण का कार्य मेरे द्वारा किया गया है। वहीं उन्होंने पूर्व विधायक अनन्त प्रताप देव पर निशाना साधते हुए कहा कि विरोधी विरोध करते रहेंगे और हम एक से बढ़ कर एक विकाश योजनाओं को लाकर उसका जबाब देते रहेंगे। जिन लोगों ने 51 असहाय बहनों का शादी पर टिप्पणी कर रहे हैं, अगर उनके बस की बात है तो ओ भी गरीब असहाय बहनों कि शादी करके दिखाएं। वहीं उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए केन्द्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियां भी गिनाई। कहा की आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों का भारत ही नहीं पूरे दुनियां में सराहना हो रही है। अगर नरेंद्र मोदी की फिर से केन्द्र में सरकार बनती है तो 2 वर्ष के अंदर बाकी बचे लोगों को पक्का मकान(आवास) बनेगी। वहीं कार्यक्रम को विधानसभा प्रभारी दयानंद भगत, अनूसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण राम, जिला कार्यसमिति सदस्य अनिल चौबे, सांसद प्रतिनिधी मुकेश चौबे ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम मे संवेदक राजा सिंह, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, विधायक प्रतिनिधि सह जिला शोशल मीडिया प्रभारी जितेंद्र दीक्षित, अशोक पासवान, अशोक कुमार मेहता, मंटू पाण्डेय सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
177 total views, 1 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…