बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक भानू प्रताप शाही ने शनिवार को बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के रमना रेलवे गेट से मुख्य सड़क सरांग से होते हुए ग्राम जतपुरा पुल तक 4 करोड़ रूपए की लागत से 5 .5 किलोमीटर सुदृढ़ीकरण सड़क का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक भानू प्रताप शाही ने कहा की हमसे पहले भी भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने लेकिन जनता के विश्वास पर खरा नहीं उतरे। बिशुनपुरा प्रखंड में हमारे द्वारा कई योजनाओं जैसे प्रखण्ड, थाना, पुल, रोड, हाई स्कूल, प्लस टू विद्यालय, हॉस्पिटल, बांकी नदी नहर परियोजना का पकीकरण का कार्य किया गया है। बाकि लोगो ने अपने कार्यकाल में जनता को छलने का काम कियाl
वहीं उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियां भी गिनाई। उन्होंने ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य को भारत ही नहीं पूरे दुनियां में डंका बज रही है। अगर नरेंद्र मोदी की फिर से केन्द्र में सरकार बनती है तो 2 वर्ष के अंदर बाकी बचे कार्य पूर्ण किया जायेगा।
वही जेएमएम पार्टी को छोड़ दो दर्जन से अधिक लोग भाजपा में शामिल हुएl वहीं क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने सभी नये कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
उन्होंने मौके पर विभागीय जेई को एक सप्ताह के अंदर निर्माण कार्य चालू करने का निर्देश दिया।
भानु प्रताप शाही ने कहा कि रेलवे स्टेशन से लेकर जतपुरा तक सड़क की की स्थिति बहुत दयनीय थी। जिसकी मांग ग्रामीण हमेशा कर रहे थे। सारांग और जतपुरा की ग्रामीणों के चिर परिचित मांग को आज मैंने पूरा कर दिया। यह सड़क बन जाने से लोग एनएच 75 से जुड़ जाएंगे।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का चुनाव होने वाला है और यहां पलामू संसदीय क्षेत्र से केंद्रीय नेतृत्व ने बीडी राम को लोकसभा प्रत्याशी बनाया है जिन्हें तीसरी बार पूर्ण बहुमत से विजई बनाना है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दस साल के कार्यों को भी गिनाया। प्रधानमंत्री जी ने गरीबों के लिए उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना, राशन और पेंशन योजना सहित आने को योजनाओं से जोड़कर ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। उन्होंने फिर से 56 इंच के सीना को जीतकर प्रधानमंत्री बनाने का अपील किया।
कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी दयानंद भगत, बिशुनपुरा प्रभारी कृपाल सिंह , सांसद प्रतिनिधि पुल्तसय शुक्ल, मुखिया प्रतिनिधि पंकज सिंह, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, विधायक प्रतिनिधि सह जिला शोशल मीडिया प्रभारी जितेंद्र दीक्षित, मुखिया प्रतिनिधि अशोक पासवान, कुन्दन चौरसिया, सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
270 total views, 3 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…