ज्वाला कमलापुरी की रिपोर्ट
समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरांत प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता का आयोजन कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा निर्गत प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 13-पलामू संसदीय क्षेत्र लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए निर्धारित निर्वाचन कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि अधिसूचना की तिथि 18 अप्रैल 2024, नाम निर्देशन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2024, नाम निर्देशनों की संवीक्षा की तिथि 26 अप्रैल 2024, अभ्यर्थिता का वापस लेने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल 2024, मतदान करने की तिथि 13 मई 2024 एवं मतगणना की तिथि 4 जून 2024 निर्धारित की गई है। उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होने के 24 घंटे एवं 72 घंटे के भीतर किए जाने वाले आवश्यक कार्रवाई किए जाने संबंधी जानकारी दी गई। इसके तहत सभी सरकारी योजनाओं से संबंधित बैनर, पोस्टर आदि हटाने संबंधी जानकारी दी गई। साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि चुनाव के मद्देनजर विभिन्न पोषण को का गठन किया गया है जिसके नोडल पदाधिकारियों का संपर्क संख्या प्रेस प्रतिनिधियों को साझा किया गया। उन्होंने बताया कि एमएफ के तहत सभी पोलिंग स्टेशंस पर सभी आवश्यक सुविधाओं को बहाल किया गया है जिसके तहत पेयजल, शौचालय, रैंप, प्रकाश, फर्नीचर, हेल्पडेस्क आदि की व्यवस्था की गई है, ताकि मतदान दिवस पर मतदाताओं समेत सुरक्षाकर्मियों एवं मतदान कर्मियों को समस्या का सामना न करना पड़े। साथ ही सभी मतदान केदो पर वॉलिंटियर्स के रूप में एनसीसी, एनएसएस स्काउट गाईड, मेंबर्स ऑफ़ ईएलसी फ़ॉर फ्यूचर वोटर्स से तैनाती की जाएगी। सभी प्रिंटिंग प्रेस गढ़वा जिला के द्वारा पोस्टर, पंपलेट, पुस्तिका आदि के मुद्रण के संदर्भ में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 ए का अक्षरा का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। मतदाता सूची से संबंधित जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1950 क्रियाशील हो गया है। उनके द्वारा जानकारी दी गई थी डिस्पैच सेंटर के रूप में 80 गढ़वा एवं 81 भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री सद्गुरु जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय गढ़वा जबकि 76 डाल्टनगंज एवं 77 विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र हेतु गणेश लाल अग्रवाल महाविद्यालय डाल्टनगंज को तैयार किया गया है। सभी के लिए रिसीविंग सेंटर कृषि उत्पादन बाजार समिति पलामू को बताया गया।_
वहीं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे ने कहा कि भयमुक्त वातावरण में हम मतदान कराने हेतु प्रतिबद्ध हैं। आवश्यकता अनुसार एवं निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार पुलिस बल की डेप्लॉयमेंट की जाएगी। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ की सहायता से हम सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी स्वच्छ वातावरण में मतदान सुनिश्चित कराएंगे। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि फ्लाइंग स्क्वायड टीम भी पूरी तरह से सक्रिय भूमिका में आ गई है। जिले के विभिन्न चौक चौराहा पर चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा। साथ ही जिले से सटे इंटर स्टेट बॉर्डर खरौंधी, नगर ऊंटारी, बरगढ़, गोदरमाना, हरिहरपुर समेत अन्य स्थानों पर चेक पोस्ट लगाया गया है एवं पैनी नजर रखी जा रही है। वन विभाग से जुड़े क्षेत्रों पर भी चेक पोस्ट लगाया गया है। पुलिस विभाग द्वारा कंट्रोल रूम भी बनाया गया है एवं हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों पर नजर रखा जाएगा। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग को लेकर भी एक अलग से टीम का गठन किया गया है, जो सोशल मीडिया पर भड़काऊ एवं भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर नजर रखेगी। उन्होंने मीडिया के माध्यम से मतदाताओं से अपील किया कि आप घरों से बाहर आकर बिना किसी भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करें एवं चुनाव के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
उक्त मौके पर उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा विजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रंका रुद्र प्रताप, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर, भूमि सुधार उप समाहर्ता नगर उंटारी शीलवंत कुमार भट्ट, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह समेत जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थें।
75 total views, 1 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…