विकास कुमार
मेराल: थाना परिसर में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी विष्णु कांत की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर थाना प्रभारी ने उपस्थित लोगों होली पर्व आपसी भाईचारा एवं प्रेम से मनाने की अपील किया। थाना प्रभारी ने कहा कि समाज में नफरत फ़ैलाने की कोशिश करने वाले तत्वों पर पुलिस का पैनी नजर है। मेराल पुलिस चौबीस घंटे जनता की सेवा और सुरक्षा में तत्पर है। उन्होंने कहा कि आप लोग किसी भी तरह की सुचना पुलिस को दें। पुलिस गलत लोगों के साथ सख्ती से निपटेगी। शराब बनाने एवं बेचने वाले लोगों को खैर नहीं है। वहीं अंचलाधिकारी यशवंत नायक ने अंचल क्षेत्र के लोगों से भाईचारे के साथ होली पर्व मनाने की बात कही। साथ ही होली पर्व में सभी लोगों से नशा पान का सेवन नहीं करने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रशासन हमेशा आप जनताओं के साथ है। इसके अलावा अंचलाधिकारी ने सोसल मिडिया पर गलत तरीके से भड़काऊ पोस्ट भेजने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर प्रमुख दीपमाला कुमारी बीस सूत्री अध्यक्ष शंभू प्रसाद उप प्रमुख निजामुद्दीन खान, भाजपा नेता संजय भगत, मुखिया रामसागर महतो, विरेन्द्र नाथ तिवारी, धर्मराज राम संजय राम, हरेंद्र चौधरी, रविन्द्र गुप्ता, जगदीश राम उदय प्रसाद कुशवाहा सहित लोगों ने आपसी भाईचारा एवं प्रेम के साथ होली पर्व मनाने को लेकर अपना अपना विचार को रखा। कार्यक्रम का संचालन अतहर अली अंसारी ने किया। इस अवसर पर एस आई रामाकांत पांडेय, एएसआई सर्वानंद महतो, मुखिया अजीज अंसारी, मंदीप सिंह,मुखिया प्रतिनिधि दिलजान शेख, सुरेश राम, सुरेंद्र गोस्वामी,बीडीसी कृष्णा प्रसाद प्रजापति, प्रतिनिधि नथुनी राम, विनोद पासवान, के अलावा डॉक्टर लालमोहन ,कलाम खां,मो नसीम , जगरनाथ महतो, पंकज जायसवाल,मो जहूर रंगसाज, नेपाल विश्वकर्मा, अशोक राम, संदीप दुबे, रामाशीष कुशवाहा, विनय ठाकुर,इंदेश पांडेय, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
185 total views, 1 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…