बिशुनपुरा(गढ़वा): बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के अमहर पंचायत अंतर्गत ग्राम कोचेया निवासी राजकुमार मेहता पिता स्व. दशरथ मेहता का कच्चे मकान पर लगी सीमेंटेड सीट दिन शनिवार की देर शाम तेज आंधी के कारण उड़कर घर से दूर खेत में जा गिरा था।
इस खबर को प्राथमिकता के साथ प्रकाशित किया गया था इस खबर को संज्ञान में लेकर ब्लॉक प्रमुख दीपा कुमारी व राजस्व उप निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।
आपको बताते चलें कि शनिवार को आए तेज आंधी, तूफान और बारिश में बर्बाद हुए सामान को राजकुमार मेहता के पत्नी व बेटी उदास भरी नजर से देख रही थी जैसे मानो उसकी दुनिया ही उजड़ गई हो। बारिश के पानी के कारण खाने-पीने का सामान भी बर्बाद हो गया है। वे आंसू भरे निगाहों से देख रही हैं की कौन फरिश्ता आये जो हमारी मदद करें।
विदित हो कि राजकुमार मेहता अत्यंत गरीबी के कारण जूझ रहे हैं। वह फिलहाल लगभग एक महीने पहले अपनी पुत्री का शादी भी किए हैं। वहीं घर की दुर्दशा देख परिवार बेघर हो गए। वहीं इनके रहने का आश्रय झीन भिन्न सा हो गया। वहीं घर उजड़ने से कोई जान माल की हानि नहीं है।
समाजसेवी उमेश कुमार मेहता ने तत्काल अपने निजी खर्चे से पीड़ित परिवार को मदद किया।
इस विषय में बिशुनपुरा राजस्व उप निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि आकाशमिक घटनाओं में घर गिर गया है सरकार द्वारा आपदा प्रबंधन से मिलने वाली सहायता पीड़ित परिवार को दिया जाएगा।
प्रमुख दीपा कुमारी पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
355 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…