शुक्रवार को विश्व योग दिवसके अवसर पर डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल भवनाथपुर टाउनशिप में योग शिविर लगाया गया । इस शिविर के मुख्य अतिथि श्री भगवान पाणिग्रही सहायक महाप्रबंधक सेल को विद्यालय के प्राचार्य श्री राजेंद्र सचदेवा ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया ।सभी शिक्षकों ने मिलकरअपने प्राचार्य महोदय को भी पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया ।शिविर के प्रारंभ में मुख्यअतिथि, प्राचार्य एवंअन्य वरिष्ठ शिक्षकों ने दीप प्रज्वलन किया ।तत्पश्चात संस्कृत शिक्षक श्री प्रवीण पांडे ने शिविर का संचालन करते हुए सभी छात्रों से सस्वर ओंकार की ध्वनि एवं वैदिक मन्त्रों से प्रार्थना करवाया ।प्रार्थना के पश्चात योग क्या है?योग के कितने अंग है ? आदि विषयों का विस्तृत ज्ञान छात्रों को दिया गया ।सभी बच्चों एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने एक साथ मिलकर कई आसनों का अभ्यास किया । विद्यालय के ही कुछ छात्रों के द्वारा बहुत ही सुंदर तरीके से सेतुबंधआसन शीर्षासन, ,हलासन उत्तानपादासन, आदिआसन प्रदर्शित किया । तत्पश्चात विद्यालय के शिक्षक श्री जयशंकर तिवारी ने बच्चों को प्राणायाम से परिचित करवाया तथा कई प्राणायाम का अभ्यास करवाया ।इस योग सत्रकी शोभा संगीत शिक्षकश्री गणेश त्रिवेदी के सुमधुर भजनों के द्वारा अत्यंत रमणीक लग रही थी ।उनके साथ छात्र मयंक राज एवं सुदक्षिणा पाणिग्रही ने भी सुंदर-सुंदर भजन प्रस्तुत कर सभी के मन को जीता ।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री सचदेवा जी ने अपने संदेश में योग को जन-जन तक पहुंचाने तथा योग को समग्र विश्व मेंअंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में स्वीकृति दिलाने के लिए भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त किया ।तथा बच्चों को कहा किआप स्वयं भी योग करें एवं अपने माता-पिता घरवालों को भी योग की महत्ता को बात कर योग करवायें ताकि आप सभीके परिवार जन स्वस्थ रहें ।मुख्य अतिथि श्री पाणिग्रही जी ने योग को भारत की संस्कृति का अभिन्न अंग बताते हुए कहा कि योग भारत की आत्मा है इसे करके प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ व दिर्घायु हो सकता है ।उपस्थितशिक्षकों मेंश्री ओपी सिंह श्री ए के सिंह श्री ए के द्विवेदी श्री वी एस दुबे श्री संतोष कुमार गुप्ता श्री प्रमोद कुमार श्री ब्रजेंद्र कुमार श्री लक्ष्मण कुमार श्री राजकुमार दुबे श्री सूरज कुमार सिंह श्री एस के रायआदि रहे । विद्यालय केअन्य सभी कर्मचारी भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अहम योगदान किया ।
94 total views, 1 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…