अमित वर्मा की रिपोर्ट
मझिआंव: विश्व पर्यावरण पखवाड़ा दिवस के अवसर पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी श्री शैलेश कुमार ने विवाह मंडप परिसर में फलदार पौधा का रोपण किया.इस अवसर पर उन्होंने बताया कि सरकार के आदेशानुसार 06 जुन से 22 जुन तक विश्व पर्यावरण पखवाड़ा दिवस मनाया जाना है.जिसके अनुपालन में शुक्रवार को विवाह मंडप परिसर में फलदार पौधा लगाकर शुरुआत किया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि तपती धरती और गिरते जलस्तर को सामान्य तौरपर बरकरार रखने के लिए पेड़ पौधों को लगाना अति आवश्यक है.उन्होंने कहा कि धरती पर पेड़ पौधों के दोहन के कारण धरती का तापमान सातवें आसमान पर है और जल स्तर नीचे चला जा रहा है. जिसके कारण हिट वे ,एवं लू के चपेट में आने से सैकड़ो लोगों की मौत हो चुकी है,और पेड़ पौधे भी झुलस गए हैं .और पानी के लिए हाहाकार मचा है.जिसके जिम्मेवार हम सभी लोग हैं.समय रहते इस विषम परिस्थिति पर विचार नहीं किया गया तो आने वाला समय और भी भयावह होगा. साथ ही उन्होंने सभी लोगो से कम से कम दो पौधा लगाने लगाने की अपील की.उन्होंने कहा कि पौधा रोपण कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा.
मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार के अलावा नगर प्रबंधक जितेश कुमार,महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य,कनीय अभियंता प्रमोद उरांव, मुख्य सहायक अनूप कुमार तिवारी,स्वच्छता प्रभारी राकेश कुमार सिन्हा,नाजीर अमित पाठक एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित थे.
151 total views, 1 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…