विवेक मिश्रा की रिर्पोट
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की रात्रि 10 बजे आयी तेज आंधी तूफान से भारी नुकसान होने की खबर है। इस आंधी तूफान में कई घरों के एस्बेस्टस सीट उड़ गए। सैकड़ो पेड़ उखड़ गए। साथ ही कई घरों पर पेड़ गिर गए व खेतों में काटकर रखी गयी फसलें तूफान में उड़ गए। रानाडीह पंचायत के कुरकुटा गांव निवासी चंदा देवी पति जोखन चौधरी का घर का एस्बेस्टस सीट पूरा उड़ गया।तूफान इतना तेज था कि घर का दीवार पर एक इंच भी सीटा नही बचा है। घर का सीटा उड़ कर 100 मीटर दूर चला गया है व पूरा चूर चूर हो गया है। पीड़ित परिवार बेघर हो गया है। तूफान के साथ आए पानी से घर में रखे अनाज वगैरह भी भींग कर खराब हो गया। आंधी तूफान में घर में रखे कपड़ा भी कहीं उड़ गया है।घटना के समय पीड़िता अपने तीन बच्चों धीरज, पंकज व पवन के साथ अकेली थी। पति नवीनगर में रहकर मजदूरी करता है। इस घटना में लगभग 60 हजार रुपये का नुकशान का अनुमान है। पीड़िता बहुत ही गरीब परिवार से है। अगर जल्द राहत उपलब्ध नही होता है तो इस परिवार को सर छुपाने के लिए मुश्किल हो जाएगा। उधर देवडीह निवासी बैजनाथ मिस्त्री का भी बरामदा का पूरा सीटा उड़ गया। प्रखंड कार्यालय के सामने चल रहा दाल भात केंद्र का भी एस्बेस्टस सीटा लोहे का एंगल के साथ उड़ कर ब्लॉक के चाहरदीवारी के अंदर चला गया है। अधौरा व बेलहथ गांव में पंचायत निधि से लगा सोलर टूट गया। इस तूफान में सैकड़ों पेड़ भी उखड़ गए हैं। रामबान्ध गांव निवासी करंजु पाल के खेत में एक बिगहा का काटकर रखा खेसारी का फसल तूफान में उड़ गया। दस हजार का नुकशान का अनुमान है। उधर खुटहेरिया गांव के दुरविजवा डीह टोला निवासी श्रवण विश्वकर्मा के घर पर भी तूफान में एक बड़ा पेड़ टूट कर गिर गया है। पेड़ के धक्के से एक बिजली का पोल भी टूट गया है।बाल बाल बचे घर के लोग। इस आंधी तूफान से पूरे कांडी प्रखंड में पिछले 17 घंटे से ब्लैक आउट है। बिजली गुल है, जिसके कारण लोगों को बिजली नही रहने से पानी की समस्या का सामना करना पड़ा। लोगों के सामने फोन चार्ज करने की मुश्किल आ पड़ी है।
168 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…