पलामू सदर अनुमंडल ब्यूरो चीफ धर्मेन्द विश्वकर्मा की रिपोर्ट।
झारखंड:
पलामू जिले के पांडू प्रखंड अंतर्गत मुसीखाप यज्ञशाला मैदान में 19 वां अधिवेशन के सात दिवसीय विराट संत महासम्मेलन एवं श्री राम कथा के 6वें दिन मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह स्थानीय विधायक पुत्र डॉक्टर ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने प्रखंड क्षेत्र में क्षेत्र भ्रमण के दौरान कई योजनाओं का शिलान्यास करने के एवं माननीय सांसद श्री विष्णु दयाल राम को भव्य स्वागत के पश्चात विराट संत महासम्मेलन एवं श्री राम कथा में शामिल हुए।साथ मिली जानकारी के अनुसार बिश्रामपुर विधानसभा मंझिआंव क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी श्री नरेश सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिवक्ता सह राजद नेता श्री धीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह श्री राम कथा में शामिल होकर मिर्जापुर उत्तर प्रदेश से चलकर आए श्री श्री 1008 श्री धर्म ध्वजाचार्य जी महाराज सहित वीरांगना की धरती झांसी उत्तरप्रदेश से चलकर आए संगीत साहित्यकार कथा प्रवाचिका सुश्री किरण प्रज्ञा भारती एवं वाराणसी उत्तर प्रदेश से चलकर आए पंडित इंद्रेश शास्त्री जी महाराज के अमृतमयी कथा को स्मरण किया। साथ ही एक से बढ़कर एक ने संत महा सम्मेलन समिति को महादानकर्ता के रूप में दान राशि भेंट किए। एवं श्री रामायण महा आरती में शामिल हुए। सम्मेलन समिति के मंच संचालक श्री संदीप कुमार सिंह ने सम्मेलन समिति की ओर से मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि सहित गणमान्य व्यक्तियों को हार्दिक अभिनंदन किया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि रामचंद्र यादव पांडू प्रखंड भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रेम सागर सिंह ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा मनोरंजन गुप्ता अवधेश सिंह पांडू प्रखंड भाजपा मंडल के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य सम्मेलन समिति के अध्यक्ष प्रवेश साव कोषाध्यक्ष डॉ शंकर प्रसाद साव सचिव कमलेश सिंह मंच संचालक संदीप सिंह मुखिया अरविंद सिंह संरक्षक गार्जियन रामविलास सिंह बिंदेश्वरी सिंह डी एन सिंह डोमन ठाकुर सुदामा चंद्रवंशी सुरेंद्र सिंह अवधेश सिंह श्रवन शर्मा सुरेंद्र चंद्रवंशी कमलेश शर्मा राजू शर्मा विजय गुप्ता शंभू चंद्रवंशी आशीष सिंह संतू सिंह सहित प्रखंड क्षेत्र के महिलाएं पुरुष एवं सैकड़ों ग्रामीणों ने श्री राम कथा में शामिल होकर अमृतमयी कथा को स्मरण किया।
437 total views, 2 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना -प्रखंड मुख्यालय सहीत आसपास के ग्रामीण इलाकों इन…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…