Read Time:1 Minute, 14 Second
विकास कुमार की रिपोर्ट
मेराल : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर गुरुवार के शाम एफ एस टीम लीडर अंचल अधिकारी यशवंत नायक तथा थाना प्रभारी विष्णु कांत के नेतृत्व में मेराल थाना के सामने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 3 लाख नगद बरामद किया गया। उक्त मामले को लेकर अंचल अधिकारी यशवंत नायक ने बताया कि बरामद किया गया| पैसा मेराल के सीएसपी संचालक धर्मेंद्र कुमार गुप्ता का है। विदित हो कि आदर्श आचार संहिता के तहत 50 हजार से अधिक नगद राशि लेकर आना जाना गैर कानूनी है। सीएसपी संचालक धर्मेंद्र कुमार गुप्ता से बरामद राशि को अंचलाधिकारी द्वारा शुक्रवार को ट्रेजरी में जमा कर दिया गया है। वाहन चेकिंग अभियान में थाना प्रभारी के अलावे पुलिस बल के जवान शामिल थे।
404 total views, 2 views today