आरती कुमारी की रिपोर्ट
रंका:चैत्र नवरात्रि के महा सप्तमी के पावन बेला में श्री रामनवमी पूजा समिति रंका के द्वारा श्री रघुनाथ अखाड़ा के परिसर में किया गया विशाल भंडारा का आयोजन । प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री रामनवमी पूजा महोत्सव के दौरान होने वाले महा भंडारे का आयोजन कर क्षेत्र के अनेक श्रद्धालु गणों को भंडारा का महाप्रसाद वितरण किया गया । भंडारा का शुभारम्भ रंका कला ग्राम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश मधेशिया , श्री रामनवमी पूजा समिती के अध्यक्ष सुलपानी सिंह , उपाध्यक्ष विवेक चौधरी ,संरक्षक श्याम सुन्दर प्रसाद , मिडिया प्रभारी अमरेन्द्र कुमार , एवम कोषाध्यक्ष सोनू मधेशिया , मोहित कुमार चौधरी के द्वारा को संयुक्त रुप से उपस्थित श्रद्धालु गणों को भंडारा का महाप्रसाद खिलाकर किया गया । जबकि मौक़े पर समिति से जुड़े सौरभ सिंह , अविनाश कुमार पटेल , रानू राज कमल सिंह , अंकीत दुबे , रूपेश कुमार , अशोक सौंडिक , ब्यास पाण्डेय , रोहीत अग्रवाल , शुभम झा , आलोक कुमार ,रौनक कुमार रिशु सोनी सहित काफी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित थे ।
141 total views, 1 views today