विवेक मिश्रा की रिर्पोट
गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड में बुधवार को हर्षोल्लास के साथ रामनवमी मनाया गया। प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार कांडी में विभिन्न गांवों से विराट जुलूस निकाला गया। इसमें पतीला, सेमौरा, बरवाडीह, रतनगढ़, ढबरिया, नैनाबार, पखनाहा, सड़की डुमरसोता सहित अन्य गांव शामिल थे। जुलूस में श्री राम दरबार की झांकी भी देखने को मिली।
इस अवसर पर हिन्दू समुदाय के लोगों में काफी उत्साह दिखा। जुलूस में युवा व युवतियां भगवा रंग में रंगे हुए दिखे। जुलूस में शामिल लोग तलवार व महावीरी झंडा लहराते दिखे। जय श्री राम के नारों से पूरा प्रखंड मुख्यालय गूंज रहा था। रामनवमी के अवसर पर सभी हिंदुओं में एकता व भगवान श्री राम के प्रति समर्पण देखा गया। प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार में विभिन्न जगहों पर जलपान के लिए कई स्टॉल लगाए गए थे।
युवा संघर्ष सेना के जुलूस के महावीर मंदिर लमारी पहुंचने पर महावीर मंदिर कमेटी ने भव्य स्वागत किया। युवा संघर्ष सेना प्रमुख अनूप कुमार उपाध्याय उर्फ बडू उपाध्याय के नेतृत्व में लमारी कला पहुंचा महावीरी जुलूस के भक्तों ने सर्वप्रथम हनुमान जी की विधिवत पूजा अर्चना की। इसके बाद महावीर मंदिर कमेटी के सदस्यों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। महावीर मंदिर कमेटी के सदस्यों ने भी युवा संघर्ष सेना की टीम के लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
युवा संघर्ष सेना का महावीरी जुलूस गरदाहा मठ से शुरू होकर खुटहेरिया, बेलोपाती, पतहरिया, लमारी कला, घटहुआं कला, महुली, मोखापी, रानाडीह, सोहगाड़ा, मंडरा, चेचरिया व शिवपुर होते हुए पुनः मठ जाकर समाप्त हुआ। इसके बाद भंडारा का आयोजन किया गया। शांति व्यवस्था को लेकर जुलूस के साथ कांडी पुलिस मुस्तैद दिखी। थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम स्वंय मोर्चा संभाले हुए थे।
कार्यक्रम में अनूप कुमार उपाध्याय, विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह, महावीर कमेटी लमारी का अध्यक्ष कौशल सिंह, विवेक पांडेय, ब्रह्मदायल उपाध्याय, कांडी मुखिया विजय राम, कांडी बीडीसी प्रतिनिधि अनूप कुमार, राजेश कुमार गुप्ता, विजय गुप्ता, प्रदीप प्रसाद सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।
166 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…