विशुनपुरा :मुख्यालय में रामनवमी पर्व के अवसर पर भब्य जुलूस निकाली गयी.
जुलूस में श्री राम कमिटी विशुनपुरा, बजरंग अखाड़ा महुली, न्यू यंग मैन ग्रुप विशुनपुरा, श्री राम सेना पोखरा चौक, जय भवानी संग कमता, पिपरी के सैकड़ो सदस्य शामिल हुए. जुलूस पोखरा चौक हनुमान मंदिर से चलकर गढ़ मुहाल, पुरानी बाजार होते हुए गांधी चौक पर पहुची.
जहा विभिन्न गांवो से आये अखाड़ा एवम कमिटी के महाबीरी झंडा को मिलान किया गया. उसके बाद पुनः जुलूस गांधी चौक से चलकर चकचक मोड़, अपर बाजार, लालचौक, थाना मोड़ होते हुए पुनः वापस लालचौक, पोखरा चौक पहुच कर जुलूस को समाप्त किया गया.
रामनवमी के जुलूस में पूरे रास्ते जय श्री राम, जय हनुमान के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजयमान हो उठा था. जुलूस में आये लोग जगह जगह पारंपरिक अस्त्र शस्त्र एवम लाठी से करतब दिखाते चल रहे थे.
जुलूस को लेकर रामभक्तो के लिए गांधी चौक पर विशुनपुरा व्यवसायी संघ के द्वारा सरबत एवं लड्डू की ब्यवस्था की गयी थी. साथ ही कमिटी के सदस्य एवं प्रशासनिक अधिकारियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
वही जुलूस में न्यू यंग मैन ग्रुप विशुनपुरा के द्वारा आकर्षक झाखिया निकली गयी थी.
वही इसके पूर्व पुरानी बाजार, बजरंग अखाड़ा, नई बाजार एवम पोखरा चौक के द्वारा पारंपरिक शास्त्र पूजन के बाद जुलूस का आयोजन किया गया.
जुलूस को लेकर अंचलाधिकारी संदीप कुमार मद्धेशिया एवं थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह के द्वारा कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था की गयी थी. जुलूस शांति पूर्व महर्षोउल्लास के साथ संपन्न हुआ.
वही विवादित पतिहारी गांव के देवी धाम में प्रशासन की निगरानी में पूजा अर्चना शांति पूर्ण करवायी गयी.
साथ ही कमता अष्टभुजी कामेश्वरी माता मंदिर में आयोजित नव दिनों की पूजन हवन के साथ समापन की गयी. हवन के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया.
जुलूस में मुख्य रूप से जिला धर्माचार्य सह बजरंग अखाड़ा प्रमुख राधेश्याम पांडेय, विहिप प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव, व्यवसायी संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, सांसद प्रतिनिधी पुलस्त्य शुक्ल, मंडल अध्यक्ष अवध विहारी गुप्ता, मुरली गुप्ता, गौरीशंकर गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, उपप्रमुख प्रतिनिधी अजय पाल, मुखिया ददन सिंह, सचिन गुप्ता, विशुनपुरा मुखिया प्रतिनिधी प्रवीण यादव, विधायक प्रतिनिधी कृष्णा विश्वकर्मा, बीडीसी प्रतिनिधी भुवनेश्वर राम, विभूति पांडेय, अजय यादव, नवल किशोर, प्रवीण पांडेय, संजय गुप्ता, जितेंद्र दीक्षित, ललन गुप्ता, माणिक गुप्ता, कुंदन चौरसिया, छुनु ठाकुर सहित हजारो लोग शामिल थे।
429 total views, 1 views today
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…
केतार प्रखंड। राज्यकीय मध्य विद्यालय केतार प्रांगण में सरस्वती पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम…