विकास कुमार की रिपोर्ट< /p>
मेराल : प्रखंड मुख्यालय में एन एच 75 पर बना रहे फ्लाईओवर संवेदक द्वारा पर्याप्त पानी नहीं डालने के कारण उड़ रही धूल के गुब्बारे से मेराल के सैकड़ो व्यवसाईयों का व्यवसाय तथा सड़क पर आवागमन करने वाले लोगों का जीवन खतरे में है। धूप बढ़ते हीं काफी तेजी से धूल भी उड़ने लगी है, एक साथ जब कई गाड़ियां गुजरती है तो दिन में भी अंधेरा सा छा जाता है। अत्यधिक धूल के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है लेकिन संवेदक को इससे कोई लेना-देना नहीं है। निर्माण कार्य करने वाले अधिकारियों से स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत भी की लेकिन वे लोग कान में तेल डाले बैठे हैं। खाना पूर्ति करने के लिए केवल दिन में एक दो बार हल्का-फुल्का पानी का छिड़काव कर दिया जाता है जो तेज धूप के कारण आधा एक घंटे में ही सूख जाता है। एक और चिलचिलाती धूप तो दूसरी ओर शादी विवाह का लगन ऐसी स्थिति में सड़कों पर आवा गमन सामान्य दिनों से अधिक हो रहा है और लोग परेशान हैं। गुरुवार को व्यावसायिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष नवीन जायसवाल मुन्ना जायसवाल सुधीर जायसवाल संतोष कुमार विष्णु यादव सुरेंद्र प्रसाद विनोद प्रसाद सद्दाम अंसारी आदि लोगों ने कहा की अत्यधिक धूल के कारण हम लोगों का व्यवसाय लगभग चौपट हो चुका है, इतना ही नहीं मास्क पहन कर दुकान में बैठने के बाद भी सांस लेने में दिक्कत हो रही है ,लेकिन सड़क निर्माण के संवेदक तथा उनके अधिकारियों को इससे कोई लेना-देना नहीं है। फ्लावर का निर्माण कार्य धीमी गति से तो चल हीं रहा है साइड रोड इतना ऊबड़ खाबड़ है कि सड़क पर चलने वाले लोगों का अस्थि पंजर तक हिल जा रहा है। कई बार तो दो पहिया वाहन से लोग गिर भी चुके हैं। स्थानीय व्यवसाईयों तथा सड़क किनारे रहने वाले लोगों ने प्रशासन से इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए सार्थक पहल करने की अपील की है। लोगों ने कहा कि अगर इस पर सार्थक पहल नहीं किया गया तो बाध्य होकर हमलोग सड़क जाम करेंगे। निर्माण कार्य के सीनियर पदाधिकारी एमडी हसन से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी मैं छुट्टी पर हूं तथा पानी छिड़काव का देखरेख विनोद सिंह द्वारा किया जाता है। विनोद सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने भी कहा कि मैं छुट्टी पर हूं। उपरोक्त दोनों पदाधिकारी अपने को छुट्टी पर होने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिए।
इस समस्या को लेकर अंचल अधिकारी यशवंत नायक से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं संवेदक को फोन करता हूं ताकि वह समय-समय पर पानी का छिड़काव करता रहे।
उपायुक्त शेखर जमुआर से संपर्क कर स्थानीय लोगों तथा राहगीरों की समस्या
का तुरंत निर्देश दिया जाएगा।
281 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…