पाकुड़ जिले में ड्यूटी को लेकर उत्पन्न विवाद में थानेदार और सब इंस्पेक्टर के बीच हुई नोकझोंक के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पुलिस पदाधिकारियों के बीच मारपीट शुरू हो गई। जब इस मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन को मिली तो उन्होंने सब इंस्पेक्टर जफर आलम और हिरणपुर थानेदार मदन कुमार को तत्काल निलंबित कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, थाना प्रभारी मदन कुमार ने सब इंस्पेक्टर जफर आलम को गश्ती में जाने की ड्यूटी दी थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच पहले कहासुनी हुई और फिर मारपीट होने लगी। मारपीट के दौरान सब इंस्पेक्टर जफर आलम घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने मामले की जांच कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल को दिया था। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने एसपी को रिपोर्ट समर्पित की और तब थानेदार और सब इंस्पेक्टर को निलंबित किया गया। इस मामले में एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने कहा कि जांच के दौरान यह पाया गया कि ड्यूटी नहीं जाने को लेकर थानेदार और सब इंस्पेक्टर के बीच कहासुनी हुई और फिर दोनों के बीच हाथापाई होने लगी। उन्होने बताया कि मामले की जांच कर रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को कर दी गयी, उसके बाद दोनो को निलंबित करते हुए हिरणपुर थाना में पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार को थानेदार बनाया गया है।
346 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…