विवेक मिश्रा की रिर्पोट
गढ़वा : पलामू कलेक्ट्रेट से सेवा निवृत्त प्रधान सहायक सह कांडी के अधौरा गांव निवासी मोती बाबू का आकस्मिक निधन हो गया। वे 75 वर्ष के थे। अपने रांची स्थित आवास पर मंगलवार की देर शाम 7.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। कांडी थाना क्षेत्र के शिवपुर पंचायत अंतर्गत अधौरा गांव निवासी सेवानिवृत्त रेंज अफसर स्वर्गीय ठाकुर कमला प्रसाद सिन्हा के पुत्र, रिटायर एलडीएम ललित मोहन प्रसाद के छोटे भाई, पत्रकार प्रियरंजन एवं राम रंजन के बड़े भाई तथा बिंदास न्यूज़ गढ़वा के निदेशक पत्रकार आशुतोष रंजन के बड़े पापा प्रतिभा रंजन प्रसाद उर्फ मोती बाबू का आकस्मिक निधन हो गया। राजस्व संबंधी मामलों के जानकार व मिलनसार व्यक्ति के अचानक निधन को लेकर मोहल्ले व गांव में मातम पसरा है। वह पलामू कलेक्ट्रेट के विभिन्न प्रभागों में बतौर प्रधान सहायक वर्षों तक पदस्थापित रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने पलामू के चैनपुर एवं गढ़वा जिला के भवनाथपुर अंचल में भी सेवा दी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम अपने वास्तु विहार स्थित आवास में वे लगभग ठीक-ठाक थे। अचानक वह संज्ञाहीन हो गए। उन्हें तत्काल एचईसी पारस हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अगले कई घंटों में परिवार के सभी सदस्यों के साथ-साथ दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर बतौर पदाधिकारी पदस्थापित उनका पुत्र अमिताभ रंजन परिवार सहित सेवा विमान से रांची पहुंचा। छोटी लड़की भी दिल्ली से सेवा विमान से रांची आई। इधर सभी भाई एवं परिवार के अन्य सदस्य रांची पहुंच गए। इसके बाद बुधवार को तीसरे पहर स्वर्णरेखा नदी स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुत्र अमिताभ रंजन ने पिता को मुखाग्नि दी। वे अपने पीछे छ: भाई व उनका परिवार, पत्नी, पुत्र, पुत्री और नाती पोतों से भरा हुआ परिवार छोड़ गए हैं। मोती बाबू के निधन पर कई अधिकारियों व सहकर्मियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
154 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…