सुखदेव सहाय मधेश्वर सहाय डिग्री कॉलेज तरहसी एवं नेसा फाउंडेशन गढ़वा के मध्य कॉलेज में शोध एवं विकास को लेकर सेमिनार, कांफ्रेंस, कार्यशाला एवं संकाय विकास कार्यक्रम साहित अन्य गतिविधियों के कुशल आयोजन हेतु एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया गया। यह कार्यक्रम विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज श्री प्रभाकर ओझा एवं नेसा फाउंडेशन के सचिव श्री प्रवीण सिंह कुशवाहा के प्रतिनिधित्व में हुआ। इस एमओयू के तहत कॉलेज के समावेशी विकास में नेसा फाउंडेशन शैक्षिक, संगठनात्मक, निर्देशन एवं परामर्श, प्रकाशन तथा अनुसन्धान उन्मुख कार्यक्रम के आयोजन में सक्रिय सहयोग प्रदान करेगा। इस एमओयू का उदेश्य विद्यार्थियों के लिए आनंदमय और तनावमुक्त शिक्षण अधिगम वातावरण के साथ- साथ कॉलेज में मानक संचालन प्रोटोकॉल (SOP) का विकास करना है। महाविद्यालय में विद्यार्थिओं के सर्वांगीण विकास हेतु कौशल विकास, सामाजिक जागरूकता एवं अविन्यास कार्यक्रम साहित विद्यार्थिओं को अनुसन्धान उन्मुख बनाने के लक्ष्य को पुरा किया जा सकेगा। इसके लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर किया जाएगा।
इस समझौते के तहत संकाय सदस्यों के समग्र व्यक्तित्व विकास, शिक्षकों को नवीन तकनीकी के उपयोग में दक्ष बनाना, कॉलेज के विकास में समुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना तथा संस्था के प्राप्त मानकों का समय समय पर मूल्यांकन करना इत्यादि शामिल है।
इस समझौता ज्ञापन (एमओयू) में श्रीसंतोष कुमार एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकाएं साहित गैर शैक्षिक सदस्य भी उपस्थित थे।
112 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…