परवेज आलम
ब्यूरो चीफ छतरपुर अनुमंडल
पलामू: जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड अंतर्गत नेटवर्क ठीक से काम नहीं करने के वजह से जनवितरण प्रणाली में कार्ड धारियों को फिंगर नहीं लग रहा है, तो कैसे मिलेगा कार्ड धारियों का राशन चुकी जब कार्ड धारियों का फिंगर लगता है तब ही मिलता है राशन पुरे आॅनलाइन के माध्यम से राशन का वितरण होता है, आज मई माह का 28 तारीख होगा एवं माह के अंदर ही उठाव कर लेना होता है ,मिली जानकारी के अनुसार अब तक 50 प्रतिशत भी कार्ड धारियों का फिंगर नहीं लगा है और माह का दो दिन शेष रह गया है उधर डिलरो के द्वारा बताया जा रहा है कि नेटवर्क ठीक से काम नहीं करने के कारण उठाव नहीं हो पा रहा है, इसके सुचना विभाग को दे दिया गया अगले माह के 15 तारीख तक उठाव होगा
लेकिन सवाल उठता है कि जब डिलरो को विभाग से प्रत्येक माह में समय पर राशन दे दिया जाता है तो फिर अधिकांश डिलरो के द्वारा लाभुकों के माध्यम से पता चलता है कि माह के 15 ,20 तारीख से उठाव शुरू होता है और राशन अगले माह में दिया जाता है लेकिन सिस्टम में ये नहीं है जैसे ही फिंगर लगा आपका राशन उठाव हो गया तो फिर अगले माह राशन क्यों दिया जाता है और ऐसा नहीं की विभाग को पता नहीं है सब कुछ पता होने के बावजूद भी आखिर हजारो गरीब कार्ड धारियों के साथ ऐसा क्यों हो रहा है।
594 total views, 1 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…