अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना: जैक की ओर से मंगलवार को इंटर विज्ञान का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। रमना जमा दो हाई स्कूल की छात्रा गुंजा कुमारी 92-4 प्रतिशत अंक के साथ जिला टॉपर बनी है। उसने 500 में 462 अंक प्राप्त किया है। जिसमे गणित और भौतिकी शास्त्र में 95-95,रसायन शास्त्र में 91,अंग्रेजी में 92 ओर जीव विज्ञान में 89 अंक शामिल है। गुंजा ने बताया कि वह पढ़ लिखकर सैन्य अधिकारी बनना चाहती है।उसने इस सफलता का श्रेय दादा-दादी,माता-पिता एवं गुरुजनों के अलावे ग्रैंड कोचिंग पड़वा के निदेशक शैलेश सर को दिया है। प्रखण्ड के परसवान गांव निवासी आलोक सिंह एवं ललिता देवी की चार सन्तानो में दूसरी नम्बर की गूंजा कुमारी शुरू से ही पढ़ाई-लिखाई में अव्वल रही है। गुजा ने बताया कि सफलता के लिए विषयो का नियमित अभ्यास जरूरी है। गूंजा को पढ़ाई के अलावे ड्राइंग बनाना काफी पसंद है। रमना बस स्टैंड के समीप छोटी सी इलेक्ट्रिक की दुकान चलाने वाले अपने पापा आलोक सिंह को ही गुजा अपना आदर्श मानती है। उसने बताया कि पिताजी के त्याग और समर्पण ही उसकी इस सफलता का मूल आधार है। बहरहाल गुजा के इस सफलता पर परिवार में जश्न का माहौल है। तथा फोन पर बधाइयों का सिलसिला लगातार जारी है। इधर बाजार निवासी कन्हैया प्रसाद गुप्ता एवं माधुरी देवी की पुत्री लक्की कुमारी ने भी 432 अंक के साथ जिले में नवा स्थान प्राप्त किया है। लक्की चिकित्सक बन लोगो की सेवा करना चाहती है।उसने इस सफलता का श्रेय माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है। प्रखण्ड की दो बेटियों की इस कामयाबी पर रमनावासी काफी गर्वान्वित है। स्थानीय ,प्रमुख करुणा सोनी, सीओ सह बीडीओ बासुदेव राय, थानेदार असफाक आलम,बीईईओ विजय पांडेय, बीपीओ सुनीता कुजूर,प्राचार्य अजय सेठ,मुखिया दुलारी देवी,स्वीटी वर्मा,अनिता देवी,सावित्री देवी,सोनी देवी के अलावे शिक्षाप्रेमी महेंद्र प्रसाद गुप्ता एवं अशर्फी लाल चन्द्रवंशी ने दोनों बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
323 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…