परवेज आलम की रिपोर्ट
पलामू। जिले नौडीहा बाजार प्रखंड के ललगाड़ा पंचायत के ग्राम कौवल का एक मामला प्रकाश में आया है कि 60 बाई 60 का डोभा 29 अप्रैल के मध्य रात्रि में मशीन से खोदा गया है , सुचना मिलते ही ललगाड़ा पंचायत के मुखिया किरानती देवी, पंचायत सचिव विनोद कुमार राम एवं रोजगार सेवक ने स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया जिसमें जेएसबी मशीन का निशान पाया गया, तत्पश्चात मुखिया किरानती देवी ने नौडीहा बाजार थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है ,दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि ग्राम कौवल के अजय यादव के खेत में 60 बाई 60 का डोभा खोदे जाने का निशान जेएसबी मशीन का पाया गया है , लेकिन अब देखना है कि कुछ कारवाई होती है या केवल आवेदन ही रह जाता है चुकी नौडीहा बाजार प्रखंड का यह कोई नया मामला नहीं है इस तरह का दर्जनों मामला प्रकाश में आया और फिर वही हुआ जो होता आ रहा है जिसके कारण नौडीहा बाजार प्रखंड अंतर्गत मनरेगा में अनियमितता करने वाले का मनोबल इतना बढ़ गया है कि कई ऐसे योजनाओं जो धरातल पर है भी नहीं और पैसा का निकासी भी होता रहा है , चुकी जांच तो बड़ा जोर सोर होता है लेकिन फिर बाद में सब मामला सेटिंग होकर रफा-दफा हो जाता है , कहते हैं कि कानून का हाथ बहुत लम्बा होता है जब तक वैसे प्रबीती के लोग चाहे पदाधिकारी ही क्यों नहीं हो यह सोचते होंगे कि हमें कोई कुछ नहीं कर सकता है तो ये भुल है।
847 total views, 1 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…