0 0 Share Read Time:3 Minute, 3 Second भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी गढ़वा जिला के द्वारा विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर स्थानीय बेलचंपा, गढ़वा स्थित एस आई एस परिसर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉ अशोक कुमार सी एस गढ़वा, रेडक्रॉस गढ़वा के चेयरमैन डॉ एम पी गुप्ता, सचिव डॉ ज्वाला प्रसाद सिंह, सह सचिव नंदकुमार गुप्ता, अलख नाथ पाण्डे, एस आई एस के कमांडेंट रमेश जस्तार, असिस्टेंट कमांडेंट सुनील कुमार ने केक काटकर एवं संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । इस अवसर पर बोलते हुए पदाधिकारियों ने बताया कि हेनरी डुनेन्ट के द्वारा 1863 में आपदा से निबटने एवं स्वास्थ्य सुविधाएं आम जन को उपलब्ध कराने के लिये रेडक्रॉस की स्थापना की गई थी। फिर हेनरी डुनेन्ट की याद में 1948 से हर वर्ष 8 मई को विश्व रेड क्रॉस दिवस मनाया जाता है।रेडक्रॉस आंदोलन के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रथम एव द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान घायल सैनिकों का इलाज एवं अनेक राहत कार्य किए गए ।गढ़वा रेडक्रॉस का गठन 1992 में तत्कालीन उपायुक्त पी के जाजोरिया जी के द्वारा कराया गया था, तब से आज तक पूरे वर्ष भर रेडक्रॉस गढ़वा के द्वारा आपदा पड़ने पर राहत कार्य सहित सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर आदि का आयोजन एव जागरूकता के कार्यक्रम किये जाते रहे हैं। उसी कड़ी में आज एस आई एस बेलचम्पा, गढ़वा में यह शिविर लगाया गया है। इसके लिए एक्सक्यूटिव कमेटी के सदस्य दया शंकर गुप्ता ने को ऑर्डिनेटर की भूमिका निभाई। इस रक्तदान शिविर में दस यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस अवसर पर रेडक्रॉस के एक्सक्यूटिव कमेटी सदस्य सर्व श्री रघुबीर कश्यप, विजय केशरी, उमेश अग्रवाल, कमलेश गुप्ता, उमेश सहाय, रामनारायण प्रसाद ब्लड बैंक गढ़वा के काउंसलर प्रदीप जी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। यह जानकारी रेडक्रॉस गढ़वा के वाईस चेयरमैन विनोद कमलापुरी ने दी। 130 total views, 4 views today Share Love Facebook Twitter Pinterest LinkedIn About Post Author navneetkumar27828 Happy 0 0 % Sad 0 0 % Excited 0 0 % Sleepy 0 0 % Angry 0 0 % Surprise 0 0 % Post navigation जवानों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, एक जवान की मौत भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा वार्ड नंबर एक ऊँचरी शक्ति केंद्र पर पथ सभा का आयोजन किया गया