गढ़वा जिला ब्यूरो अरमान खान
Bihar: पोर्न देखकर बच्चों ने किया गैंगरेप, आरोपी सभी बच्चे 10 से 12 साल के, पीड़ित दोनों बच्चियां 8 से 9 साल की,शर्मनाक अपराध
बिहार- शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां के एक गांव में सोमवार शाम 6 नाबालिग लड़कों ने 2 नाबालिग बच्चियों से गैंगरेप किया है। इसके बाद बच्चियों को 5रुपए दिए और कहा कि इसके बारे में किसी को मत बताना। सूचना मिलने के बाद बरबीघा थाना पुलिस ने छापेमारी कर घटना में शामिल 2 बच्चों को गिरफ्तार किया है। 4 लड़के फरार हैं।
घटना के संबंध में पीड़िता की दादी ने बरबीघा थाने में केस दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक ने बताया कि सभी 6 दोस्तों ने शाम करीब 5-6 बजे के दौरान एक जगह बैठकर मोबाइल पर पोर्न देखा। इसके बाद उन्होंने वैसी ही हरकत करनी चाही। वहां से कुछ ही दूर गांव के खेत में 2 लड़कियां साग तोड़ रही थीं। इसके बाद पांचों ने उन लड़कियों को उठा लिया और बारी-बारी से दोनों बच्चियों के साथ रेप किया।
पुलिस के मुताबिक घटना में शामिल सभी बच्चे 10 से 12 साल के हैं। जबकि दोनों बच्चियां भी 8 साल की हैं। पुलिस निरीक्षक ने बताया कि घटना के संबंध में सोमवार देर शाम पीड़िता की दादी ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि दोनों पीड़िता को मेडिकल जांच कराने हेतु शेखपुरा भेजा गया। जबकि पकड़े गए दोनों आरोपी बच्चों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
वहीं, बच्चियों से जब थाने की महिला पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि दोनों साग तोड़ने खेत में गई थीं. तभी 5-6 बच्चों ने उसके साथ ऐसा किया. जब दोनों रोने लगीं तो उन लड़कों ने उसे 5 रुपये दिये और कहा कि किसी को कुछ मत बताना. थाने में शिकायत करने आई दादी ने बताया कि मेरी पोती जब घर आई तो वह रो रही थी. उसके बाद जब जोर देकर पूछा तो पूरी बात बताई. इस घटना की खबर आसपास के गांव में आग की तरह फैल गई. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों बच्चियों को मेडिकल जांच के लिये भेज दिया है.
201 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…