पलामू सदर अनुमंडल ब्यूरो चीफ धर्मेन्द्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट।
झारखण्ड:पलामू जिले के पांडु प्रखंड राजकीय कृत कल्याण +2 उच्य विधालय स्टेडियम में आज दिनांक 08 मार्च 2022 दिन मंगलवार को कृष्ण सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री अरविंद सिंह एवं विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता सह राजद नेता श्री धीरेन्द्र कुमार सिंह(पप्पू सिंह) पांडू भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री प्रेमसागर सिंह सहित कृष्ण सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सुरेश सिंह,सचिव श्री सुरेन्द्र सिंह कोषाध्यक्ष श्री विरेन्द्र केशरी, उपाध्यक्ष डॉ.राधेश्याम साहू ,लखन पासवान उपसचिव श्री राधेश्याम विश्वकर्मा डॉ. मधेश्वरी सिंह उपकोषाध्यक्ष श्री मुकुंद सोनी,श्री महेंद्र प्रसाद साहु संरक्षक श्री हीरालाल कश्यप श्री महेन्द्र पांडे श्री रघुनाथ सिंह डॉ. मुस्लिम अंसारी डॉ. जे प्रसाद,विजय सिंह गिरजाशंकर तिवारी सोबराती अंसारी पांडू थाना S I बलदेव सिंह ASI प्रेमचंद मेहता के कर कमलों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं राष्ट्रगान के पश्चात कृष्णा सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया।साथ ही मुख्य अतिथि श्री अरविंद सिंह ने 51 हजार रुपए ट्रस्ट को योगदान दिया और कहा कि कृष्णा सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कर बहुत ही सराहनीय कार्य आरंभ किया है।जिस तरह से ट्रस्ट के द्वारा जिला स्तरीय फ़ुटबॉल टूर्नामेंट खेल का आयोजन किया गया है। उसे प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय खेल का आयोजन किया जाय ताकि अपने क्षेत्र के बच्चे खेल में हिस्सा ले सके। और आए दिन बेहतर खेल प्रदर्शन के लिए जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय टीम में भाग ले सके। कृष्णा सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला मैच पलामू जिले के रेहला बनाम गढ़वा जिले के भवनाथपुर के बीच खेला गया जिसमें टॉस रेहला के पक्ष में मैच के आखरी तक दोनों टीम बराबरी पर रही। उसके बाद कमिटी का निर्णय पेनाल्टी शूट के माध्यम से 05 – 05 बॉल दोनों टीम को शूट कराई गई। जिसमें पलामू जिले के रेहला की टीम ने 04 -03 की बड़त बनाकर जीत हासिल किया। मेन ऑफ दि मैच भवनाथपुर की टीम धर्मेंद्र सिंह को दिया गया। कृष्णा सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सुरेश सिंह ने कहा कि दोनों ही टीमें बहुत ही अच्छा खेल प्रदर्शन किया। मौके पर प्रवक्ता संदीप सिंह देवेन्द्र पांडे प्रदुम्न सिंह(सिंटू) अवधेश सिंह सत्यनारायण सिंह रेयाज अंसारी रामप्रवेश सिंह सुमेर चंद्रवंशी पृथ्वी प्रजापति देवेन्द्र कुमार सिंह(मुन्ना) श्री उपेंद्र सिंह राम मुकेश सिंह शाहंशा खान तिजेंद्र सिंह बिंदे सिंह प्रदीप पेंटर मिथिलेश चंद्रवंशी तौकीर आलम अशोक सिंह विमलेश सिंह सहित ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
355 total views, 1 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…