माननीय सांसद की अध्यक्षता में कनहर सिंचाई परियोजना को लेकर हुई बैठक आयोजित
सांसद पलामू विष्णु दयाल राम की अध्यक्षता में कनहर सिंचाई परियोजना अमवार (उत्तर प्रदेश) से संबंधित बैठक आहूत हुई। जिसमें उपायुक्त रमेश घोलप, अपर समाहर्ता गढ़वा पंकज कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा- सह- जिला भू अर्जन पदाधिकारी राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर आलोक कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य रूप से कनहर सिंचाई परियोजना के तहत विस्थापित हो रहे परिवारों को मुआवजा उपलब्ध कराने तथा भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुर्नव्यवस्थापन (R&R पॉलिसी) के अंतर्गत उन्हें लाभान्वित करने के संदर्भ में चर्चा हुई। मौके पर माननीय सांसद ने कहा कि इस परियोजना में विस्थापित हो रहे लोगों को जल्द से जल्द मुआवजा उपलब्ध कराया जाए। इस पर जिला भू- अर्जन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जो भी गांव प्रभावित है उन सभी व्यक्तियों की सूची तैयार कर ली गई है तथा इसके लिए राशि भी उपलब्ध हो गई है। प्रभावित लोगों को मई माह के प्रथम सप्ताह से मुआवजे की राशि उपलब्ध कराने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और झारखंड की टीम के द्वारा सर्वे का कार्य पूरा किया जा चुका है, प्रभावितों की सूची तैयार हो चुकी है। इसपर माननीय सांसद ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि परियोजना के संदर्भ में सारी कार्रवाई पूर्ण कर ली गई है, ऐसे में भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लाते हुए लोगों को मुआवजा भुगतान कराना सुनिश्चित किया जाए। आगे माननीय सांसद ने कहा कि तकनीकी टीम के द्वारा जहां अतिरिक्त क्षेत्र को डूब क्षेत्र नहीं माना गया है, उसे भविष्य में यदि डूबने की संभावना है, तो कार्यपालक अभियंता अनुसंधान प्रमंडल गढ़वा के जांच प्रतिवेदन के आधार पर पुनः उसमें भू अर्जन की कार्रवाई की जाए ताकि जनता को किसी प्रकार की समस्या ना हो। वहीं उपायुक्त ने जिला भू- अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इस योजना में भू- अर्जन से संबंधित मामलों के त्वरित कार्रवाई हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया जाए ताकि कोई भी प्रभावित व्यक्ति मुआवजे से वंचित ना रहे और जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को पूर्ण किया जा सके।
विदित हो कि उक्त योजना की प्रारंभिक अधिसूचना पूर्व में ही जिला भू अर्जन कार्यालय गढ़वा के द्वारा दिया जा चुका है। इसमें 4 करोड़ रुपए की राशि भी उपलब्ध करा दी गई है। इस योजना के अंतर्गत धुरकी अंचल के 4 ग्राम क्रमशः भूमफोर, फेफसा, परासपानी कला व शुरू अंतर्गत कुल रैयती भूमि एवं गैरमजरूआ भूमि में संरचना सहित 115 परिवार प्रभावित हो रहे हैं। जिन्हें माननीय सांसद के निर्देशानुसार मई माह के प्रथम सप्ताह से मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।
उक्त बैठक में माननीय सांसद, उपायुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा- सह- जिला भू- अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर के अलावा अंचलाधिकारी धुरकी, सहायक अभियंता सुनील बिरूवा, रमेश गोड़ (भूमफोर) प्रभावित क्षेत्र में निवास करने वाले अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के प्रतिनिधि, श्रीमती कांति देवी तारा स्वयं सहायता समूह, भारतीय स्टेट बैंक श्री बंशीधर नगर राष्ट्रीयकृत बैंक के प्रतिनिधि, लक्ष्मण यादव मुखिया (पंचायत अध्यक्ष) व जिला भू- अर्जन शाखा के कर्मी समेत अन्य मौजूद थे।
186 total views, 3 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…