ज़िला ब्यूरो अरमान खान
गढ़वा जिले के बंशीधर नगर नगर पंचायत में चुनाव 2010 के पश्चात सुधारी गई रूप रेखा जिसे विकास की ओर ले जाते हुए क्रमधन को अब तक बंशीधर नगर पंचायत को विकास की ओर ले जाया गया।।
2010 जिला पार्षद के चुनाव में अपना परचम लहराते हुए, नगर उंटारी जिला परिषद सदस्य के रूप में निर्वाचित विजया लक्ष्मी देवी 2014 विधानसभा आम चुनाव भवनाथपुर झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी से लेकर झारखंड निकाय चुनाव दो हजार अट्ठारह मैं अपना परचम लहराया,
विजयलक्ष्मी देवी जो अपने परिवार को संभालने के साथ-साथ घर की जिम्मेवारी निभाते हुए,घरेलू महिला ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जीत के बाद नगर उंटारी मैं ऐतिहासिक कार्य हेनमोड मोड़ डाक बंगला के पास 42 कमरों का जिला परिषद मार्केट बनाकर नगर उंटारी की जनता को समर्पित किया यह एक पहला ऐतिहासिक और साहसी कार्य अभी तक चुने हुए किसी भी जनप्रतिनिधि ने नगर उंटारी में नहीं किया था विधानसभा चुनाव के समय भवनाथपुर विकसित हो इसकी लड़ाई लगातार 3 वर्षों तक पावर प्लांट से लेकर डोलोमाइट खदान की मांग पुरजोर तरीके से माननीय महामहिम झारखंड राज्यपाल महोदय को तथा त माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया निकाय चुनाव में नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर आसीन हुई और नगर पंचायत क्षेत्र के 17 वार्ड में विकास की लकीर खींच कर इतिहास गढ़ा गया सभी वार्डों में सड़क नाली प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना महिला समूह को नगर पंचायत की ओर से सुदृढ़ बनाने के लिए राशि निर्गत कर मजबूती प्रदान किया गया ताकि महिलाएं हर क्षेत्र में मजबूती से बिजनेस रोजगार से अपना भरण पोषण कर सकें पालहे कला से धुरकी मोड़ तक सोलर युक्त स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन करा कर नगर उंटारी नगर पंचायत में चार चांद लगाया 17 ओवरों के विभिन्न चौक चौराहों पर सोलर युक्त हाई मास्क लाइट लगाया गया ताकि हर वार्ड का चौक चौराहा सुंदर व अंधेरा मुक्त हो,,बंशीधर मंदिर सुंदरीकरण के तहत सामुदायिक शौचालय पीने योग्य पानी का अधिष्ठापन राजा पहाड़ी शिव मंदिर में एक करोड़ की लागत से पार्क का निर्माण बबुनी खान डैम डेढ़ करोड़ से सुंदरीकरण वोटिंग लाइटिंग का व्यवस्था कराना प्रत्येक वित्तीय वर्ष में लगभग कई करोड़ों से विकास योजनाओं को धरातल पर उतारना यह इस बात का संकेत है महिला सशक्तिकरण अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर श्री बंशीधर नगर पंचायत को राज्य की अग्रणी पंक्ति में पहुंचाना वास्तविकता में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अपने आप में मिसाल है।।
742 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…