खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंधी प्रखंड के किसान इंटर कॉलेज अरंगी-बैतरा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। जिस के उपलक्ष में कॉलेज में छात्र-छात्राओं के बीच सांस्कृतिककार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य राम अवध सिंह कुशवाहा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पूरे विश्व में 114 वर्ष पहले मनाया जाना शुरू हुआ। जिस उद्देश्य के लिए यह कार्यक्रम का शुरुआत किया गया हमें इस उद्देश्य का पूर्ति होते नजर नहीं आती हम अपनी समाज कि नारी गाथा के विषय में चाहे या हम इतिहास में पढ़ते हैं या धार्मिक पुस्तकों में पढ़ते हैं। चाहे अपने गांव-घर, समाज परिवार में स्थिति को देखते हैं की जिन महिलाओं को आधी आबादी कह कर दुनिया के लोग संबोधित किया आज ओ आधी आबादी कई क्षेत्रों में अवसर का लाभ उठाते हुए आगे बढ़ी है यह सच है लेकिन यह उतना ही सच है की शिक्षा का प्रचार- प्रसार और विकास का महत्व बताना चाहिए ओ अभी तक नहीं हो सका। महिला के अंदर पूरे सम्मान देने के लिए उनकी आत्म सुरक्षा के लिए उनकी समाजीकरण के लिए उनकी अर्थव्यवस्था के लिए राजनीतिक में भागीदारी के लिए जितना विकास होना चाहिए नहीं हो सका। कारण है कि आज भी गांव समाज के लोग अपनी बेटियों को घर से बाहर नहीं निकलने देते हैं। उन्हें इस अवसर में भाग नहीं लेने देते। उन्हें पर्दे में रखना चाहते हैं। स्कूल कॉलेज में भाग नहीं लेने देते। उन्हें यहां अपमानित महसूस होता है। कुछ यह भी सच है कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लीलता का प्रदर्शन होता है। इसी कारण गांव घर के लोग उस कार्यक्रम में नहीं भेजना चाहते हैं समाज की व्यवस्था में सोच में सुधार लाने की जरूरत है । मौके पर कॉलेज के सभी छात्र छात्राएं और शिक्षक मौजूद थे।
543 total views, 2 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…