भवनाथपुर से जितेंद्र कुमार का रिर्पोट
गढ़वा जिला के भवनाथपुर प्रखण्ड पंचायत चपरी मे मुसहर टोला में ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण लगभग 30 दिन से 40घर अंधकारमय था। टोलावासी कई नेताओं के पास फरियाद लेकर गए पर केवल निराशा हाथ लगी। टोला वासियों ने आपसी सहयोग कर आम आदमी पार्टी भवनाथपुर विधान सभा प्रभारी शंकर प्रिय राम चंद्रवंशी और चपरी मुखिया प्रत्याशी कृष्ण प्रसाद गुप्ता से संपर्क कर ट्रांसफार्मर मंगवाने की बात की। आप नेता शंकर प्रिय ने बिजली विभाग के जेई से Ac तक के पदाधिकारी से व्यक्तिगत संपर्क कर, जल्द से जल्द टांसफार्मर मंगवाने की कागजाती प्रक्रिया पूर्ण करवाते हुए, अपना पूरा ताकत लगा दिया। बिजली आफिस गढ़वा में ट्रांसफार्मर तेल और तार के घोर अभाव के कारण कई जगह ट्रांसफार्मर लगवाने का केस महीनो से पेंडिंग पड़ा हुआ है। पर गढ़वा बिजली आफिस के पदाधिकारी मुकेश सर से व्यक्तिगत मिलकर 25केवी का ट्रांसफार्मर मंगवाकर रात्रि 8बजे तक लगवाकर 24घंटा चार्ज होने के बाद मुसहर टोला पुनः बिजली से जगमगा उठा। बिजली देखकर सभी के चेहरे पर मुस्कान थी।सभी ने आप नेता शंकर प्रिय और चपरी मुखिया प्रत्याशी कृष्ण प्रसाद गुप्ता को आभार व्यक्त किया।शंकर प्रिय ने कहा इस सफलता में आप सभी का योगदान है । साथ हीं भवनाथपुर की जनता जब भी मुझे याद करेगी मैं उनके सेवा में समर्पित रहूंगा। वहां पर धर्मेंद्र प्रजापति,प्रेमचंद साव,उदय प्रजापति,विकास कु,कमलेश बैठा,संगीता देवी,दुर्गावती देवी,सिदासी मुसहर,गोखुर मुसहर,खदेरन बैठा,सुरेश चौधरी,आदि ग्रामीण जनता उपस्थित थी।
284 total views, 2 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…