भवनाथपुर से संवाददाता जितेंद्र कुमार का रिपोर्ट
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आजिविका संकुल संगठन मकरी के तत्वाधान में मंगलवार को मकरी पंचायत सचिवालय के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित की गई। मुख्य अतिथि बीडीओ मुकेश मछुआ, प्रमुख रीता देवी, बीससूत्री अध्यक्ष इंद्रदेव बैठा एवं मुखिया अब्दुला अंसारी को सखी मंडल के सदस्यों द्वारा तिलक लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस मौके पर बीडीओ मुकेश मछुआ ने महिलाओं के विकास एवं प्रगति से संबंधित जानकारी देते हुए महिलाओं को सशक्त बनाकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ने संबंधी बातें कहीं। उन्होंने कहा कि महिलाएं पुरूषों के बराबर ही नहीं बल्कि उनसे कहीं आगे हैं। वैसे तो महिलाएं स्वयं काफी सशक्त हैं, लेकिन आज के इस कार्यक्रम से महिलाओं में और जागरूकता आएगी। प्रमुख रीता देवी ने कहा कि यदि एक बालिका पढ़ लिख लेती है, तो वह अपने परिवार का ही नहीं संपूर्ण समाज का भला करती है। आज हमारे सामने बहुत सारी चुनौतियां हैं, जिसमें सबसे बड़ी लिंगानुपात है। इसे बराबर करने में प्रत्येक महिला एवं पुरूष की बराबर भागीदारी है। महिलाओं के प्रति समाज में अच्छी सोच बनाने के लिए आवश्यक है कि महिलाओं की सफलता की कहानियों को जन-जन तक पहुंचाई जाये। बीससूत्री अध्यक्ष इंद्रदेव बैठा ने कहा कि हमारे देश में आदिकाल से ही नारी शक्ति को पूजनीय माना गया है। उन्होंने महिलाओं को स्वावलंबी बनने के साथ कार्य क्षेत्र में पुरुषो के बराबर महिलाओं को सम्मान देने पर प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम के अंत में जेएसएलपीएस के तहत बेहतर कार्य करने वाली सखी मंडल के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जेएसएलपीएस रंजीता कुजूर एवं धन्यवाद ज्ञापन बीपीएम नीरज कुमार ने की। इस मौके पर सखी मंडल के प्रमिला देवी, सुशीला देवी, सोनी देवी, पूनम देवी, ममता, सिमा कुमारी, सुमित्रा देवी सहित अन्य उपस्थित थी।
248 total views, 2 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…