विकास कुमार की रिपोर्ट
मेराल। प्रखंड में बुद्ध पूर्णिमा पर
मेराल पूर्वी पंचायत सचिवालय के सभागार में गौतम बुद्ध जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ राम कुंवर बौद्ध के द्वारा महात्मा बुद्ध की स्तुति करने के पश्चात मुखिया रामसागर महतो, मनदीप सिंह, कृष्ण प्रसाद कुशवाहा, डॉ लालमोहन, रामाधार राम, मदन यादव आदि ने संयुक्त रूप से कैंडल जलाकर तथा पुष्पांजलि अर्पित कर किया। इसके बाद उपस्थित सभी लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुखिया रामसागर महतो ने महात्मा बुद्ध की जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताएं रास्ते पर चल कर अपने जीवन का मार्ग प्रशस्त करने पर बल दिया। राम कुंवर बौद्ध ने कहा भगवान बुद्ध की माने तो जीवन कल्याण मय हो सकता है। गौतम बुद्ध ने कहा है कि कर्तव्य करो, जैसा कर्तव्य करोगे वैसा फल मिलेगा। याचना करने से कुछ नहीं मिलेगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ लालमोहन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विनय पाल, सत्येंद्र मेहता, रामचंद्र मेहता, मनोज कुशवाहा, राम प्रसाद मेहता, चंदेश्वर मेहता, छोटेलाल प्रसाद, कृष्ण यादव सहित कई लोग शामिल थे।
252 total views, 3 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…
कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी की एक और अनूठी पहल सामूहिक विवाह 19 फरवरी को,पंजीकरण…